भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक हाथी ने अपने महावत (The elephant told his mahout) को कुचलकर मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाथी ने बुधवार रात करीब 11:30 बजे भानपुर पुल के पास अपने महावत नरेंद्र कपाड़िया (55) को मार डाला, कपाड़िया हाथी के पास में ही सो रहा था।
पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर ने बताया, “हाथी को छोला मंदिर पुलिस थाना परिसर में एक पेड़ से बांध दिया गया है। हम वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे हाथी को ले जा सकें। वह खतरा पैदा कर रहा है, हालांकि अब वह सामान्य व्यवहार कर रहा है। मृत महावत का दोस्त भूपेंद्र, हाथी पर नजर रख रहा है।”
भूपेंद्र ने बताया कि “हाथी ने महावत को पकड़कर कई बार जमीन पर पटका और फिर उसे रौंद दिया। हमने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हम सफल नहीं हो सके। इसके बाद हमने पुलिस को फोन किया।” मृतक के भतीजे दीपक कपाड़िया ने दावा किया कि हाथी ने दो साल पहले एक व्यक्ति को मार डाला था और पिछले साल भी एक व्यक्ति पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि हाथी को वन विभाग को सौंप दिया जाना चाहिए। निरीक्षक नागर ने बताया कि महावत का शव सतना में उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved