img-fluid

भोपाल में युवक के गले में पट्टा डालकर बनाया कुत्ता, प्रशासन ने तोड़ा घर

June 19, 2023

भोपाल: भोपाल (Bhopal) में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर (belt around neck) उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन (strict action) शुरू हो गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनमें से एक के घर को भी तोड़ा गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अवैध तरीके से बनाए गए हिस्से को तोड़कर हटाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद आरोपी समीर के घर तोड़ा गया है. दो अन्य आरोपियों के नाम साजिद और फैजान हैं. दरअसल इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक के गले में फंदा डालकर कुत्ते की तरह उसके साथ व्यवहार किया जा रहा था. पीड़ित से आरोपी मांफी भी मंगवा रहे थे. वीडियो में आरोपियों के चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा था.

वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए जो नजीर पेश करे.अब आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी कि एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 9 मई का बताया जा रहा है. भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि जिस युवक को कुत्ता बनाया गया था उसका नाम विजय है. पीड़ित के भाई का आरोप है कि जब वो तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे था तो उसे भगा दिया गया था. इसके बाद परिवार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया.

वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘मैंने देखा है वह वीडियो और वह बहुत गंभीर किस्म का लगा. मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. पुलिस कमिश्नर भोपाल को घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं.’ वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि वीडियो बनाने वालों युवक ने पहले ही उनके बेटे विजय को नशे का आदी बना दिया था और अपने ही घर में चोरी भी करवाई थी. परिजनों ने कहा कि आरोपी युवक विजय को जबरन गांजा और चरस का नशा कराते थे. पीड़ित के परिवार ने ये भी आरोप लगाया कि उनके बेटे पर जबरन मांस खाने और धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था.

Share:

रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को

Mon Jun 19 , 2023
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (IPS Officer) रवि सिन्हा (Ravi Sinha) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख (New Chief) नियुक्त किया (Appointed) । सरकार ने अपने आदेश में कहा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved