img-fluid

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राष्ट्रगीत की जगह चला दूसरा गाना

November 17, 2022

मुंबई: राहुल गांधी की बहुउद्देशीय ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Rahul Gandhi’s ‘Join India’ visit) इन दिनों महाराष्ट्र में है. वह यहां पर कई जनसभाओं और कार्यक्रमों (public meetings and events) में भाग ले रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राहुल गांधी की सभा के दौरान राष्ट्रगीत (national anthem) की जगह कोई दूसरा गाना बज गया. इस पर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दरअसल राष्ट्रगीत की जगह कोई और गाना बज गया है.

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने मंच पर स्थित संचालनकर्ता का माइक लेकर कहा कि अब राष्ट्रगीत चलाया जाएगा. राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद सभी नेता सावधान की स्थिति में खड़े हो जाते हैं. लेकिन जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है तो राष्ट्रगीत की जगह कोई और सॉन्ग बज जाता है. इस पर राहुल तुरंत ही टोकते हैं और राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहते हैं. यह पूरा वाकया किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.


 

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नीतेश राने ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पप्पू की कॉमेडी सर्कस.’ वहीं तमिलनाडु के बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी इस वीडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘राहुल गांधी, यह क्या है?’ सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल पूछे जा रहे हैं क्या सच में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में गलत राष्ट्रगीत बजाया गया? इस सवाल के जवाब में भारत जोड़ो यात्रा के लाइव टेलिकास्ट ने यह कंफर्म किया है. राहुल इस कार्यक्रम में बुधवार को वासिम जिले में एक सभा में हिस्सा ले रहे थे.

फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस घटना पर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि म्यूजिक बजने के बाद भी कांग्रेसी नेताओं को यह समझ ही नहीं आया कि यह राष्टगीत है या नहीं. जब कुछ सेकंड म्यूजिक चलने के बाद सॉन्ग शुरू हुआ तब उन्होंने इस तुरंत रुकवाया. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र के अकोला जिले में है. इस यात्रा के दौरान वह लगातार महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं. वहीं बीजेपी और आरएसएस की ‘नफरत’ की राजनीति के खिलाफ भी लगातार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.

Share:

Meta ने संध्या देवनाथन को बनाया भारत का हेड, जानिए कौन है यह

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta (Facebook’s parent company Meta) ने संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को भारत के लिए नया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। संध्या अब अजीत मोहन (Ajit Mohan) की जगह लेंगी। संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी और Dan Neary को रिपोर्ट करेंगी जो कि APAC […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved