• img-fluid

    MP: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में छह की मौत, 15 घायल

  • December 01, 2021

    ब्ब्तुल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार ट्रक (Trucks) बस (Bus) से जा भिड़ा। इस भीषण सड़क हादसे में जहा 6 लोगो की मौत हो गई तो वही 15 लोग घायल हो गए । दुर्घटना बैतूल (Betul) के मुलताई (Multai) के पास हुई जब बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों के आकड़े में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इस दर्दनाक हादसे के बाद कुछ घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Multai Community Health Center) में भर्ती कराया गया,तो वही कुछ को जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को निकाल जा सका।

    मिली जानकारी के मुताबिक बस बैतूल (Betul) के प्रभात पट्टन (Prabhat Pattan) से मुलताई की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहा ट्रक (जोकि मुलताई से मक्का (Mecca) लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) जा रहा था) ने नरखेड़ (Narkhed) के पास बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद बस मौके पर ही पलट गई। कुछ दूर आगे जाकर ट्रक भी पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस के अलावा स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। जजिसके बाद घायल यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।


    बताया जा रहा है कि छोटी निजी यात्री बस में 21 लोग सवार थे जिनमें से कम से कम छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, ड्राइवर को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। बस में सवार यात्री धनराज ने बताया कि ट्रक स्पीड में आ रहा था। बस ड्राइवर ने बस सड़क के नीचे भी उतार दी बावजूद इसके ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल और मुलताई अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को निकाल कर मुलताई भेज दिया है। मृतको में बस ड्राइवर शेख रशीद, छाया देवीदास पाटिल, सुनील पिपर्दे और भीमराव शामिल हैं। बता दे कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

    Share:

    टूरिज्म-ट्रैवल सेक्टर पर मंडरा रहा ओमिक्रॉन का खतरा, क्रिसमस की छुट्टियों पर पड़ेगा असर

    Wed Dec 1 , 2021
    एविएशन और टूरिज्म-ट्रैवल सेक्टर (Tourism-Travel Sector) के दिन बहुरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पिछले साल कोरोना वायरस(corona virus) संकट का सबसे बुरा असर इन्हीं दो सेक्टर पर पड़ा और अब एक बार फिर इन सेक्टर पर Omicron का खतरा मंडरा रहा है. दिसंबर का महीना दुनियाभर में छुट्टियों का महीना होता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved