डेस्क। देश में कोरोना वायरस की तबाही और रिकॉर्ड मामलों के बीच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आज बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में चुनाव नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। बंगाल में तृणमूल, केरल में LDF और असम में बीजेपी दोबारा सरकार बनाती दिख रही है।
चुनाव गिनती के बीच रुझानों में अपनी-अपनी पार्टियों को बढ़त बनाते देख समर्थक जश्न मना रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी भी तरह के जश्न, विजय जुलूस, रैली और समारोह पर बैन लगा रखा है। वहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कोरोना महामारी के बावजूद समर्थक सड़कों पर जुटकर जश्न मना रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को ऐसे समारोहों पर तुरंत एक्शन लेने को कहा है।
#WATCH | DMK supporters continue to celebrate outside party headquarters in Chennai as official trends show the party leading on 118 seats so far.
Election Commission of India has banned any victory procession amid the #COVID19 situation in the country.#TamilNaduElections2021 pic.twitter.com/z6Fp5YRnKP
— ANI (@ANI) May 2, 2021
चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि तुरंत कार्रवाई की जाए। चुनावी नतीजों के बाद जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। जो कार्रवाई की जाए उसकी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाए।
बंगाल में शुरुआती तीन घंटे में ही तृणमूल कांग्रेस 148 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर (292 सीटों के हिसाब से 147) 202 से अधिक सीटों पर पहुंच गई। हालांकि, यह आंकड़ा 2016 में तृणमूल की जीती 211 सीटों से कम है। उधर, खबर लिखे जाने तक के रुझानों में ममता बनर्जी पहली बार नंदीग्राम में बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी से 1500 वोटों से आगे चल रही हैं। बंगाल में टीएमसी को बहुमत मिलता देख कालीघाट में समर्थक कोरोना गाइडलाइंस को तोड़ते हुए सड़कों पर उतर आए और ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाते और मिठाई बांटते दिखे।
#WATCH TMC supporters celebrate at Kalighat, Kolkata as party leads on 202 seats as per official trends#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/iiOyPhf8be
— ANI (@ANI) May 2, 2021
न्यूज एजेंसी ANI ने कालीघाट में टीएमसी समर्थकों के जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। वहीं, तमिलनाडु में डीएमके बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में चेन्नई स्थित पार्टी के हेडक्वॉर्टर के बाहर डीएमके समर्थकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका भी वीडियो शेयर किया है। ये तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत राज्यों के मुख्य सचिवों को एक्शन लेने को कहा है।
#WATCH | DMK supporters continue to celebrate outside party headquarters in Chennai as official trends show the party leading on 118 seats so far.
Election Commission of India has banned any victory procession amid the #COVID19 situation in the country.#TamilNaduElections2021 pic.twitter.com/z6Fp5YRnKP
— ANI (@ANI) May 2, 2021
बंगाल समेत पांच राज्यों के ताजा रुझान
बंगाल, कुल सीट- 292, रुझान- टीएमसी- बीजेपी- कांग्रेस+ 2, अन्य- 2
तमिलनाडु, कुल सीट- 234, रुझान- बीजेपी गठबंघन- 88, कांग्रेस गठबंधन- 145, अन्य- 1
असम, कुल सीट- 126, रुझान- बीजेपी गठबंधन- 76, कांग्रेस गठबंधन- 47, अन्य 3
केरल, कुल सीट- 140, रुझान- लेफ्ट- 93, कांग्रेस गठबंधन- 45, बीजेपी- 2
पुदुचेरी, कुल सीट 30- रुझान- बीजेपी गठबंधन- 8, कांग्रेस गठबंधन- 3, अन्य- 1
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved