img-fluid

अमेरिका में संक्रमित आंकड़ा तीन करोड़ 11 लाख के पार, विश्‍व का बुरा हाल

April 12, 2021


वॉशिंगटन । अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमितों Covid-19 आंकड़ा तीन करोड़ 11 लाख को पार कर गया है जबकि अब तक पांच लाख 61 हजार से ज्‍यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन ( Britain)  में कोरोना संक्रमितों (Corona infects) का आंकड़ा 43.82 लाख को पार कर गया है जबकि 1,27,324 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, ब्राजील (Brazil) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,616 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या 351,334 हो गई है। ब्राजील के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71,832 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 13,445,006 हो गया है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Former Prime Minister of Bangladesh Khaleda Zia) रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। कोरोना महामारी के चलते एक साल पहले उन्हें जेल से अस्थाई तौर पर रिहा किया गया था । बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएमपी) की प्रमुख खालिदा जिया के नमूने शनिवार को जांच के लिए भेजे गए थे। बांग्‍लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी मैदुल इस्लाम प्रधान ने बताया कि रविवार को खालिदा जिया की जांच रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

वहीं मैक्सिको में बीते 24 घंटों के दौरान 2,192 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में महामारी से मौत हुई है। मैक्सिको में बीमारी से जान गंवाने वालों की तादाद लगभग दो लाख 10 हजार हो गई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद सर्वाधिक मौतें मैक्सिकों में हुई हैं। यही नहीं चौबीस घंटों के दौरान ईरान में भी 258 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 64,490 हो गया है। ईरान में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,063 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2,070,141 हो गया है।

Share:

मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्‍ली। देश भर में इन दिनों गर्मी (Summer) चरम पर है. मध्‍य और उत्‍तर भारत (Central and North India) के कई हिस्‍सों में लू (Heat Wave) भी चल रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्‍पन्‍न हो रहा है. यह पश्चिमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved