वाशिंगटन (Washington.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार (30 मई) को सैन फ्रांसिस्को (san francisco) पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज (Indian Overseas) कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
बुधवार को उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया तो वहीं टेक कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाया कि मेरी जासूसी होती है और यहां तक कि मेरा फोन भी टैप किया जाता है।
कार्यक्रम के बीच में ही राहुल गांधी ने अपना आईफोन निकाला और बोले- ‘हेलो मिस्टर मोदी’। राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा आईफोन ‘टैप’ किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है।’
It was a pleasure to engage with the learned audience at @Stanford on ‘The New Global Equilibrium’.
We discussed the challenges and opportunities of a changing world order. Actions based on truth is the way forward. pic.twitter.com/6tEoCV6OsM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2023
इस दौरान कांग्रेस के नेता और टेलिकॉम सेक्टर के जानकार रहे सैम पित्रोदा भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने बुधवार को ही अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी एक कार्य़क्रम को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष आज संघर्ष कर रहा है। मैं शायद ऐसा पहला व्यक्ति हूं, जिस पर मानहानि के इतने केस लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। जब किसी भी संस्थान से हमारी बात को सुना नहीं गया तो फिर भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि मुझे तो कश्मीर जाने से भी रोका गया और कहा कि मैं वहां गया तो मुझे मार दिया जाएगा। संसद की अपनी सदस्यता छिनने पर भी राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था कि ये लोग इस हद तक जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved