वॉशिंगटन। दुनिया में ऐसे कई लोग मिलेंगे जो अनोखे कारनामे के लिए जाने जाते है, जिनके बारे में सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे । ऐसा ही मामला इन दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida of America) में सुनने को मिला जहां, एक 28 वर्षीय महिला बिना कपड़ों के गोल्फ कार्ट (Golf cart) दौड़ा रही थी। जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वो उनसे ही भिड़ गई, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुबरों के अनुसार आरोपी महिला का नाम जेसिका स्मिथ (Jessica Smith) है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि महिला जिस गाड़ी से भाग रही थी, उसे गोल्फ कोर्स में इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस एक अपराधी को पकड़ने के सिलसिले में Dunedin शहर गई थी तभी उसने देखा कि एक महिला बिना कपड़ों के गोल्फ कार्ट दौड़ा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिला को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे निकल गई. इसके बाद जब पुलिस ने पीछा करके उसे रोका, तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया. महिला को काबू करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और वह पूरी तरह से न्यूड थी। जेसिका स्मिथ के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved