img-fluid

अमेरिका में एक साल के बच्चे ने लोडेड बंदूक उठाईं और पिता को मार दी गोली, मौत

December 17, 2021

जॉर्जिया। अमेरिका (America) के जॉर्जिया प्रांत (Georgia Province) के सवानाह शहर (Savannah city) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे ने एक शख्‍स पर ही गोली (Firing) चला दी. हालांकि बच्‍चे से मरने वाला का रिश्‍ता क्‍या है, ये स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में वह बच्‍चे का पिता बताया गया है. दरअसल, इस 1 साल के बच्‍चे को लोडेड बंदूक (loaded gun) दी गई थी, जिसके बाद उसने इसे चला दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना गलती से हुई है. मरने वाले शख्‍स की पहचान 25 साल के डस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) के तौर पर हुई है.


पुलिस ने अभी ये स्‍पष्‍ट नहीं किया है किडस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) ही उस बच्‍चे के पिता है या नहीं, हालांकि डस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) का एक साल का बच्‍चा है. जिसका नाम मार्स कैमरून वाल्‍टर्स ( Mars Cameron Walters) है. ये पूरा मामला विगत 5 दिसंबर का है. हालांकि 14 दिसंबर को ये मामला सभी के सामने आया, तब पुलिस ने बताया कि बच्‍चे ने फायरिंग की है.
जब डस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) को गोली लगी तो उसे मेमोरियल मेडिकल सेंटर (Memorial Medical Center) में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि डस्टिन का उस बच्चे के साथ क्या संबंध है ? पुलिस ने कहा कि अभी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि बच्चे के गोली चलाने से डस्टिन जख्मी हो गया था.पुलिस ने कहा कि जब यह घटना घटी तब पीड़ित परिवार घर में ही मौजूद था. सवानाह शहर की पुलिस ने जानकारी दी कि मरने वाला कैमरून वाल्‍टर्स सवानाह में रहता था. वह नेलशन कंपनी में कार्यरत था.

Share:

आज का राशिफल : मेष, वृष, सिंह कन्या वालों को सबसे अधिक नुकसान, काली वस्तु का करें दान

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्‍ली। ग्रहों की स्थिति-राहु और चंद्रमा ग्रहण योग बनाकर वृषभ राशि (Taurus) में चल रहे हैं। वृश्चिक राशि (Scorpio) में केतु (Ketu) और मंगल(Mars) बैठे हैं। सूर्य और बुध धनु राशि(sagittarius) में हैं। शनि और शुक्र मकर राशि (Capricorn) में हैं और गुरु कुंभ राशि (Aquarius) में गोचर में चल रहे हैं। राशिफल मेष-धनहानि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved