डेस्क। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव और खूबसूरत अभिनेत्री पत्रलेखा की शादी की चर्चा काफी समय से जोरों पर थीं। अब राजकुमार और पत्रलेखा ने इस रिश्ते पर मुहर लगाते हुए सगाई कर ली। राजकुमार का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह पत्रलेखा को अपने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राजकुमार अपने घुटनों पर बैठ कर पत्रलेखा से पूछते हैं- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
इस पर पत्रलेखा भी उनके सामने घुटनों पर बैठ जाती हैं और कहती हैं- हां मैं करूंगी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर डांस करने लगते हैं। अब फैंस को राजकुमार का यह रोमांटिक अंदाज बेहद पसंद आ रहा है वहीं पत्रलेखा का भी स्टाइल लोगों को काफी अच्छा लगा। बेहद ही क्यूट और खूबसूरत अंदाज में दोनों ने सगाई की रस्में पूरी कीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई थीं लेकिन दोनों ही सितारों की तरफ से खुलकर कुछ भी नहीं कहा जा रहा था। हालांकि अब दुनिया के सामने अंगूठी पहनाकर उन्होंने सबको बता दिया कि वह शादी करने जा रहे हैं।
उनकी शादी चंडीगढ़ में होगी और 14 नवंबर की रात को उनकी शादी की सारी रस्में निभाई जाएंगी। शनिवार को ही प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन किया गया जहां राजकुमार और पत्रलेखा बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। इस दौरान राजकुमार सफेद सूट में सच के राजकुमार लग रहे थे तो उनसे ट्विनिंग करते हुए पत्रलेखा ने भी सफेद गाउन पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on Instagram
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि शादी के लिए पहले जयपुर में कुछ लोकेशन चुने गए थे, लेकिन वहां बात न बनने के बाद चंडीगढ़ को ही फाइनल किया गया है। अभिनेता की शादी के दौरान पूरे 3 दिनों तक रीति- रिवाज से सभी रस्में की जाएगी। इसके तहत शनिवार को मेहंदी सेरेमनी के बाद रविवार को शादी होगी और फिर सोमवार को एक पोस्ट वेडिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।
खबरों की मानें तो शादी में काफी कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। दरअसल, इस शादी समारोह को निजी ही रखा जा रहा है। ऐसे में इस दौरान राजकुमार राव और पत्रलेखा के करीबी बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्टर और एक्टर शामिल हो सकते हैं। हुमा कुरैशी पहले ही शादी में पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा हंसल मेहता समेत कुछ और दिग्गज निर्देशक भी शादी में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved