img-fluid

इदौर के एक स्कूल में मोबाइल लाने के आरोप में छात्राओं के उतरवाए कपड़े, भड़के परिजनों ने मचाया हंगामा

August 03, 2024


इंदौर। स्कूल (school) में चल रही परीक्षा के बीच एक छात्रा (girl students) के पास मोबाइल (mobile) मिलने के बाद अन्य छात्राओं को बाथरूम (Bathroom) में ले जाकर उनकी तलाशी लेने के बाद छात्राओं के परिजन (family) ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा (ruckus) किया। कल परीक्षा के दौरान एक छात्रा का मोबाइल बजा तो वहां मौजूद शिक्षिका ने मोबाइल जंब्त कर लिया और चार अन्य छात्राओं को वाशरूम लेकर गई और उनके कपड़ों की जांच की गई। एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूल के कुछ छात्राओं की कथित तौर पर कपड़े उतारकर तलाशी ली गई जिससे यह पता लगाया जा सके कि कक्षा में मोबाइल फोन कौन लाया था. इससे छात्राओं के परिजन आक्रोशित हो गए.

छात्राओं के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

अधिकारी ने बताया कि मल्हारगंज पुलिस थाने में छात्राओं के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बड़ा गणपति इलाके में सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक कक्षा में मोबाइल फोन बजने के बाद लड़कियों को टॉयेलट में ले गए और उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा.

अभिभावकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस दौरान छात्राओं को पीटा भी गया. स्कूल की एक छात्रा ने कहा कि शिक्षक उसे टॉयलेट में ले गए, उसके कपड़े उतरवाए और मोबाइल लाने की बात स्वीकार नहीं करने पर वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मल्हारगंज पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे ने कहा, ‘शिकायत की जांच की जा रही है जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक छात्रा को कक्षा में मोबाइल फोन के साथ पाया गया और उसके माता-पिता को इसके बारे में सूचित किया गया. घटना से जुड़े आरोपों के बारे में बोलते हुए जैन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे.

Share:

वायनाड में राहत और बचाव कार्य का चौथा दिन, मृतकों का आंकड़ा 308 हुआ

Sat Aug 3 , 2024
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में हुए भूस्खलन (Landslide) के बाद राहत और बचाव कार्यों का आज चौथा दिन है। अब तक मृतकों का आंकड़ा 308 हो चुका है। अभी भी शवों की तलाश जारी है। भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राणा ने बताया कि आज भी कल की ही तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved