img-fluid

एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में दूसरी ओर से पहुंचने के लिए कच्चा रोड ही बना दो

July 31, 2022

– एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बोले सांसद
– 20 एकड़ जमीन को लेकर फिर मिला कोरा आश्वासन
इन्दौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर रनवे (runway) के दूसरे छोर की ओर अगर कोई विमान दुर्घटना (plane crash) होती है तो बाहर से पहुंचने का रास्ता तक नहीं है। इसे लेकर कई बार बातें हो चुकी हैं। निगम कम से कम वहां तक पहुंचने का कच्चा रास्ता ही बना दे, ताकि आपात स्थिति में बचाव कार्य आसान हो सके।
यह बात सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने शनिवार को एयरपोर्ट (Airport) पर हुई एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी (Airport Advisory Committee) की बैठक में कही। अधिकारियों ने बैठक में इस मुद्दे को रखा था। चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि नियमानुसार रनवे के दोनों छोर की ओर से बचाव के लिए रास्ता होना चाहिए। रनवे के पहले छोर की ओर तो एयरपोर्ट कॉलोनी की तरह से पहुंच मार्ग है, लेकिन दूसरी ओर बने गेट के सामने खेत हैं और यहां तक पहुंचने का नजदीकी सडक़ से कोई एप्रोच रोड नहीं है। सांसद खुद पिछले साल तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ इस मार्ग को देखने पैदल गए थे और जिला प्रशासन व निगम को यहां बाहर की ओर से एप्रोच रोड बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे हो चुका है। सडक़ बनाने के लिए कुछ निजी जमीनों से अनुमति लेना है, यह काम जल्द ही हो जाएगा। इस पर सांसद ने कहा कि पक्का रोड बने उससे पहले कम से कम वहां मुरम डालकर कच्चो रोड ही बना दिया जाए।
एयरपोर्ट विस्तार के लिए 20 एकड़ जमीन जल्द देने की मांग उठी
बैठक में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के सामने बिजासन टेकरी के नीचे की 20.84 एकड़ जमीन दिए जाने की मांग भी एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा रखी गई, साथ ही बताया गया कि वैकल्पिक मार्ग भी बन चुका है। इस पर सांसद ने कहा कि यह जमीन जल्द ही प्रशासन के माध्यम से एयरपोर्ट को दिलवाई जाएगी। बैठक में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने सांसद से मांग की कि इंदौर से केरल और नार्थ ईस्ट के राज्यों के लिए भी उड़ानें शुरू करवाई जाएं। इस पर सांसद ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मुद्दे पर बाद करने का आश्वासन दिया। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Bank Holiday: अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है. अगले महीने से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में छुट्टियों की भरमार आने वाली है. जो लोग भी अपना बैंक संबंधी काम निपटाना चाहते हैं उन्हें अगले महीने इसके लिए बहुत कम समय मिलने वाला है. गौरतलब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved