वेलोसिटी के पास की सडक़ों से लेकर खंडवा रोड, स्कीम 114 और कई अन्य क्षेत्रों में जलजमाव
इन्दौर। आज सुबह कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई, जिसके कारण खजराना चौराहा, वेलोसिटी, खंडवा रोड, स्कीम 114 (Khajrana Square, Velocity, Khandwa Road, Scheme 114) और आसपास के कई सर्विस रोड (Service) और चौराहों पर पानी जमा हो गया। सुबह निकले कई लोग जलजमाव देखकर हैरान हो गए कि इतनी सी बारिश में ही सडक़ों पर पानी भरा गया।
नगर निगम ने शहर के कई हिस्सों में नई सडक़ों का निार्मण तो कर दिया, लेकिन स्टार्म वाटर लाइन नहीं होने केकारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है और यह समस्या बारिश के दिनों में भी शहर के कई इलाकों को तालाब में तब्दील कर देती है। कई जगह सडक़ों पर स्टार्म वाटर लाइन बिछाने के काम हुए थे, लेकिन वहां लाइनें खराब होने और कुछ अन्य दिक्कतों के चलते पानी निकासी नहीं हो पा रही है। इसका खामियाजा लोग भुगतते हैं। आज सुबह हुई थोड़ी सी बारिश से ही शहर के कई चौराहों के साथ-साथ सर्विस रोड पर जलजमाव हो गया। खजराना, स्कीम 114, खंडवा रोड की कई सर्विस रोड और वेलोसिटी के पास की सर्विस रोड के अलावा कलेक्टोरेट और कई अन्य स्थानों पर सडक़ों पर पानी जमा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved