वाशिंगटन । अमेरिका (USA) के एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लुका-छिपी (hide and seek) का खेल खेलना बहुत महंगा पड़ा। खेल-खेलते समय गर्लफ्रेंड ने उसे एक सूटकेस में छिपा दिया और बाहर से चैन बंद कर दी। बाद में उसने चैन नहीं खोली तो शख्स की अंदर ही घुटकर मौत हो गई। 2020 में घटित हुए इस मामले में सोमवार को ऑरलैंडों की एक अदालत में सर्किट जज माइकल क्रैनिक ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज टोरेस की हत्या के जुर्म में गर्लफ्रेंड सारा बून को दोषी ठहराया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह घटना 24 फरवरी 2020 के दिन हुई थी। उस दिन सारा और जॉर्ज दोनों ही शराब के नशे में थे, इसी दौरान वह लुका छिपी का खेल खेलने लगे। खेलते-खेलते जॉर्ज सूटकेस में छिप गया। सारा वहां आई और उसने सूटकेस की चैन लगा दी। जॉर्ज को वहीं सूटकेस में बंद करके वह वहां से चली गई। सूटकेस की चैन लगी होने की वजह से जॉर्ज उसे खोलने में नाकाम रहा और उसकी दम घुटने की वजह से मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जूरी ने केवल 90 मिनट के अंदर ही सारा बून को जॉर्ज की हत्या का दोषी ठहरा दिया। अपनी सजा को अत्याचार बताते हुए सारा ने कहा कि वह पिछले कई सालों से शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का शिकार थी। उस के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी मुझे पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली। बाद में जब यह घटना हो गई तो मीडिया ने भी इसे सनसनीखेज बनाकर परोसा, किसी ने भी मेरे साथ हुए अत्याचारों पर बात नहीं की।
जॉर्ज के परिवार ने अदालत का फैसला आने के बाद कहा कि टोरेस की मौत ने हमें पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। सारा ने जिस तरीके से उसे मारा था, वह जेल में सड़ने की ही हकदार है। उसने हमें जीवन भर का दर्द दिया है उसे इसकी सजा मिलनी ही चाहिए।
58 महीनों से जेल में बंद सारा ने अपने गुनाह के लिए माफी भी मांगी। उसने कहा कि मैं एक राक्षस के प्यार में थी। मैं बस अपने आप को बचाना चाहती थी। मैंने कोशिश की थी कि मैं उससे दूर चली जाऊं लेकिन नहीं जा पाई। मैंने उससे कभी प्यार करना नहीं छोड़ा। मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहती थी, लेकिन ऐसा करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved