• img-fluid

    कूटरचित तरीके से कमेटी के सदस्यों ने अपने नाम करा ली सरकारी जमीन

  • June 24, 2023

    • वक्फ मोमिन ईदगाह की कमेटी पर आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप

    जबलपुर। वक्फ मोमिन ईदगाह गोहलपुर का मामला सुर्खियों में है। स्थानीय जनों ने शासन-प्रशासन के पास शिकायत पत्र पहुंचाया है। इसमें वक्फ मोमिन ईदगाह की मौजूदा कमेटी पर गंभीर आर्थिक गड़बड़ी किये जाने के आरोप लगाये गये हैं और इनकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। शिकायत के अनुसार बीते छ माह पहले मौजूदा कमेटी से हिसाब-किताब सार्वजनिक करने के लिये कहा गया था लेकिन अब तक जवाबदारों ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि भारी आर्थिक अनियमितताएं यहां बरती जा रही हैं। शिकायतों का ज्ञापन सौपने वालों में आजाद अंसारी, फरीद अंसारी, असगर अंसारी, मुश्ताक अंसारी, शानू, शहनवाज अंसारी, सादिक अंसारी, ताज मोहम्मद, महफूज अंसारी, मोहम्मद जावेद नसीम अंसारी, सोराब मोनू ने बताया है कि कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अनियमितताएं की गई हंै। वक्फ मोमिन ईदगाह की बेशकीमती संपत्ति को खुर्द-बुर्द कर उसे बर्बाद किया जा रहा है। 85 दुकानों का किराया एवं करीब तीस हजार वर्गफीट जमीन का लाखों रूपये का किराया आमदानी के रूप में मिल रहा है जिसका निजी स्वार्थो के लिये जमकर उपयोग किया जा रहा है।


    आरोप के अनुसार नगर निगम से मिली जमीन को निजी नाम से कराने का काम किया गया और कमेटी के सदस्यों ने अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली है। शिकायत में उल्लेखित बिंदु के अनुसार साल 2006 में नगर निगम ने वक्फ मोमिन ईदगाह गोहलपुर पंजीयन क्रमांक 47/201 की जमीन खसरा नंबर 98/99/100 का हिस्सा 8653 वर्गफीट सड़क विकास के लिये दी थी। जमीन के बदले जमीन को निगम ने गोहलपुर थाना के समीप धर्मकांटा के बाजू में खसरा नंबर 102 की जमीन है। इसकी कीमत करीब दस करोड़ है। इसे कमेटी सदस्य भू-माफिया तजम्मुल हुसैन पिता स्व. मोहम्मद याकूब अंसारी नई बस्ती ने अपने नाम से कराई ली है। आरोप के अनुसार तजम्मुल हुसैन कमेटी के अध्यक्ष नही हैं। बावजूद धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। ईदगाह की वर्तमान कमेटी पर करोड़ों के गमन की शिकायत की गई है। यह भी बताया गया कि लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई का हिस्सा देकर ईदगाह बनाई थी, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं किया गया। इससे लोगों की भावना भी आहत हुई है। शासन को कूट रचित नकली पत्र के द्वारा ईदगाह की संपत्ति को भारी आर्थिक हानि पहुंचाई गई है। इस तरह के आरोप लगाने वालों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर तत्काल जांच के उपरांत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पुरजोर तरीके से की है।

    Share:

    तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर दो युवकों की मौत

    Sat Jun 24 , 2023
    जबलपुर। जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें रेत से लदे हाईवे की चपेट मे दो पहिया वाहन सवार लोगों की बुरी तरह कुचल गये जिनमें दो की मौत हो गई हो गई है और दो अन्य बुरी तरह घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मरने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved