img-fluid

बौखलाहट में पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन एलओसी पर की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

April 28, 2025

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आंतकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से बार-बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन किया जा रहा है और LoC पर फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान ने लगातार चौथी रात भी गोलीबारी की. 27-28 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सैनिकों ने इसका तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया है.

इससे पहले तीसरी रात भी गोलाबारी जारी रखी थी. 26-27 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया.


बिना उकसावे के फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने 25-26 अप्रैल की रात अपनी कई चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. यह घटना रातभर चली और पाकिस्तान की ओर से कई स्थानों पर गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. अभी तक किसी भी पक्ष से हताहत होने की सूचना नहीं है.

24 अप्रैल की रात भी PAK ने की थी फायरिंग
इससे पहले 24 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के LoC पर फायरिंग की की थी. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी कई चौकियों से गोलीबारी की थी. पाकिस्तान की तरफ से लगातार छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाओं की खबरें मिल रही हैं. फिलहाल, भारतीय सेना बॉर्डर पर अलर्ट है और PAK को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

पाकिस्तान पिछले कुछ दिन से नियंत्रण रेखा पर कई सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान के उकसावे का जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है.

इससे पहले फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. उसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.

Share:

  • पाकिस्तानी अधिकारी को लंदन में गला रेतने की धमकी देना पड़ा भारी, ऐक्शन में आयी पुलिस

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । लंदन (London) में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के बाहर 25 अप्रैल को भारतीय और यहूदी समुदाय (Indian and Jewish communities) के 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए लोग आए थे। इस हमले में 26 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved