• img-fluid

    7 साल में 28 डायल हंडे्रड वाहन कबाड़ हो गए

  • February 03, 2022

    • दो साल पहले ही ठेका अवधि खत्म हो गई थी फिर भी पुलिस पुराने वाहनों को ही घिस रही है

    उज्जैन। 7 साल पहले शहरी पुलिस को 28 डायल 100 वाहन राज्य शासन ने उपलब्ध कराए थे लेकिन इनकी अवधि दो साल पहले ही पूरी हो चुकी थी और ठेकेदार ने इनका मेंटेनेंस बंद कर दिया था। इसके बावजूद पुलिस कबाड़ वाहनों को ही घिस रही है। अब आने वाले माहों में 32 नये वाहन मिलेेंगे। वर्ष 2014 में पुलिस मुख्यालय ने उज्जैन पुलिस को गश्ती और अपराधों पर अंकुश पाने के लिए 28 डायल 100 वाहन दिए थे और इनका मेंटेनेंस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था।


    इसकी अवधि 5 साल थी और अवधि पूरी होने के बाद दो साल पहले ठेकेदार ने इन वाहनों की देखरेख करना बंद कर दी थी और इस दौरान उक्त वाहन कबाड़ की स्थिति में आ गए थे और चाहे जब बंद हो जाते थे। पुलिसकर्मी ही इनका मेेंटेनेंस करा रहे थे। अब यह वाहन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और नये प्रस्ताव के अनुसार आने वाले कुछ माह में पुलिस को राज्य शासन की ओर से 32 नये वाहन दिए जाएंगे। पुराने 28 वाहनों में से 4 तो पूरी तरह से बंद पड़े हैं।

    Share:

    एएनएम का सात दिन का वेतन काटा

    Thu Feb 3 , 2022
    कलेक्टर ने रनायरा पीर व बावलिया में निरीक्षण में किया महिदपुर। कलेक्टर आशीषसिंह ने बुधवार को महिदपुर तहसील के दो गाँवों का निरीक्षण किया तथा वहाँ चल रहे जलजीवन मिशन की जानकारी ली। उसी दौरान ग्राम के चिकित्सा केन्द्र और आंगनवाडिय़ों को देखन पहुँचे। यहां कई दिनों से अनुपस्थित एएनएम का उन्होंने 7 दिन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved