img-fluid

49 दिनों में पीएम आवास बनाने वाले दम्पत्ति से पीएम कर सकते हैं चर्चा

September 08, 2020

बैतूल। मात्र 49 दिनों में दो मंजिला प्रधानमंत्री आवास बनाने का रिकार्डतोड़ कार्य करने वाली दम्पत्ति से आगामी 13 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चर्चा कर सकते हैं। नया दो मंजिला प्रधानमंत्री बनने से बारिश में टपकने वाले छप्पर से भी दम्पत्ति को निजात मिल गई है। वह खुश है कि उनका खुद का प्रधानमंत्री आवास बन गया है।

योजना से मिला था डेढ़ लाख
बैतूल जिले के उड़दन गांव के रहने वाली सुशीला देवी ने बताया कि वे पीएम मोदी से संवाद करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मिला था। घर बड़ा बन सके और मजदूरी का पैसा बचाया जा सके, इसलिए उन्होंने 49 दिनों में खुद दो मंजिला घर बना दिया।
दंपति ने खुद से बनाया घर
महज 49 दिनों में दो मंजिला पीएम आवास बनाने वाले दम्पत्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 12 सितंबर को मध्यप्रदेश के पीएम आवास हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इनमें पीएम 12 सितंबर को उन हितग्राहियों से बात करेंगे जो गृह प्रवेश करेंगे। इस दौरान वे बैतूल के मजदूर दंपति सुशीला देवी और सुभाष से भी बात कर सकते हैं। क्योंकि दोनों ने पीएम आवास योजना के तहत अपना घर खुद ही बनाया है। जिला पंचायत बैतूल द्वारा इसका प्रस्ताव भेजा गया है।
पीएम से चर्चा को लेकर उत्साहित है दम्पत्ति
बैतूल के उड़दन गांव के रहने वाली सुशीला देवी ने बताया कि वे पीएम मोदी से संवाद करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मिला था। घर बड़ा बन सके और मजदूरी का पैसा बचाया जा सके, इसलिए उन्होंने 49 दिनों में खुद ही दो मंजिला घर बना दिया। इसमे तीन बड़े कमरे, दलान, किचन और उसके साथ छोटा सा बगीचा शामिल है।
टूटी छप्पर से टपकता था पानी
पुराने दिनों को याद करते हुए सुशीला ने बताया कि पहले वे कच्चे घरों में रहते थे। इस दौरान जब बारिश होती थी तो छप्पर से पानी गिरता था। इसकी वजह से घर में पानी भर जाता था और पूरा परिवार परेशान होता था। इस दौरान घर गिरने का भी डर सताता था। लेकिन पीएम आवास योजना के तहत घर बनने से उनकी ये कठिनाई दूर हो गई है। अब उन्हें सिर्फ बच्चों का भविष्य संवारना है।
बैतूल के जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने बताया कि हितग्राही ने जिस तरह खुद मेहनत कर आवास तैयार किया वह काबिले तारीफ है। उनकी मेहनत की वजह से उन्हें 13 अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। दंपत्ति के इस कार्य के लिए पीएम से चर्चा करने प्रस्ताव भेजा गया है।

Share:

मंत्रिपरिषद ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम व खर्राघाट नहर परियोजना को दी स्वीकृति

Tue Sep 8 , 2020
  भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रि-परिषद की पांचवीं वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में कई अहम निर्णय लिये गये। मंत्रिपरिषद ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के साथ ही खर्राघाट नहर मध्यम सिंचाई परियोजना रूपांकित सिंचाई क्षमता 3500 हेक्टेयर के लिए 46 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved