इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 दिनों में 3 हजार 641 को आवारा डॉगी ने और 23 लोगों को डेंगू बुखार के मच्छरों ने काटा

  • अभी भी शहर में हर रोज 100 से ज्यादा लोग स्ट्रीट डॉग्स का शिकार
  • पिछले साल से इस बार 3 गुना डेंगू पीडि़त मिले

इंदौर। जून माह के 30 दिनों में डेंगू बुखार के मच्छरों ने जहां 23 को तो वहीं 3 हजार 641 लोगों को स्ट्रीट डॉग्स, यानी आवारा श्वानों ने काटकर अपना शिकार बनाने की कोशिश की है। इसकी वजह से शहर में बारिश के पहले माह में डेंगू बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या 23 तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही हर माह की तरह पिछले माह जून में भी डॉग्स के बाइट से पीडि़त 3500 के आंकड़ों को पार कर चुके हैं।

इससे साबित होता है कि संबंधित नगर निगम विभाग के लाख दावों के बावजूद शहर में हर रोज 100 से ज्यादा शहरवासी डॉग्स बाइट का शिकार हो रहे हैं। उधर, जिला स्वास्थ्य विभाग के भी यही हाल हैं। यह विभाग शहर में लार्वा ढंूढऩे और नष्ट करने के लिए हर रोज लगभग 100 कर्मचारियों की टीम भेजने का प्रचार-प्रसार करता है, मगर डेंगू बुखार के सीजन वाले जून माह के 30 दिनों में ही डेंगू बुखार के 23 मरीज सामने आ चुके हैं।


82 तक पहुंची डेंगू बुखार पीडि़तों की संख्या
इस साल जनवरी से जून माह तक डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या 82 हो चुकी है, जिनमें 42 पुरुष और 40 महिला मरीज हैं। इन्हीं आंकड़ों में 4 पीडि़त नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। जबकि पिछले साल 2023 में जून माह में डेंगू के सिर्फ 4 मरीज ही मिले थे। पिछले साल कुल 6 माह में डेंगू बुखार के सिर्फ 28 मरीज ही मिले थे।

हॉस्पिटल आने के पहले अपने जख्म साबुन से धोकर निकलें
डॉग्स बाइट के मामलों में डॉक्टर आशुतोष शर्मा का कहना है कि इस साल मई महीने में 4 हजार 359 और जून माह में 3 हजार 641 पीडि़तों को एंटीरैबिज के इंजेक्शन लगाकर इलाज किया जा चुका है। डॉक्टर शर्मा के अनुसार बारिश के दिनों में डॉग्स बाइट के पीडि़त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हॉस्पिटल पहुंचने के पहले जहां-जहां डॉग्स बाइट के जख्म हैं, उन्हें साबुन और खूब पानी से कम से कम 5 बार जरूर धोएं। इससे संक्रमण ज्यादा नहीं फैलेगा।

Share:

Next Post

इंदौर का डेढ़ हजार किलो नकली घी जयपुर में पकड़ाया

Thu Jul 4 , 2024
इंदौर। इंदौर नकली खाद्य पदार्थों का गढ़ भी बनता जा रहा है। पूर्व में कई मौकों पर इस तरह के मिलावटी, नकली और दूषित खाद्य पदार्थ मिलते रहे हैं और प्रशासन भी इस तरह के प्रतिष्ठानों पर छापे डालता रहा है। अभी जयपुर की खाद्य सुरक्षा टीम ने कुछ खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे मारे, तो […]