इंदौर। राज्य शासन (State Government) ने पहले भी जहां निजी लैब (Private Lab) द्वारा की जा रही कोरोना जांच (Corona test) की दरों में कमी करवाई थी, वहीं सरकारी दर भी रियायती ही रखवाई। अभी फिर 299 रुपए की राशि आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) के लिए निर्धारित की गई है। इस दर पर शासन-प्रशासन द्वारा निजी लैबों (Private Lab) से आवश्यकता पडऩे पर कोरोना जांच करवाई जाएगी। इसके आदेश प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त (Health Commissioner) ने जारी भी कर दिए हैं, जिसमें सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ (CMHO) से कहा गया है कि वे अनुबंधित निजी अस्पतालों (Hospitals) से लैब ( Lab) के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाएं और इसके बदले में शासन द्वारा प्रति टेस्ट 299 रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। दूसरी तरफ इंदौर-दुबई फ्लाइट (Indore-Dubai Flight) को लेकर भी कोविड जांच का रोड़ा कायम है। दुबई सरकार ने जिस तरह की जांच रिपोर्ट (Test Report) मांगी है वह इंदौर क्या, पूरे प्रदेश में फिलहाल उपलब्ध ही नहीं है।
जब से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) शुरू हुआ है तब से लगातार आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) भी करवाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तो इंदौर में ही रोजाना 8 से 9 हजार सैम्पलों (Samples) की जांच करवाई जा रही है और यह जांच एमजीएम मेजिकल कॉलेज स्थित लैब में हो जाती है। कल भी 8809 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 6867 आरटीपीसीआर (RTPCR Test) और 2091 रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) शामिल रहे। कल भी हालांकि मात्र 2 पॉजिटिव मरीज ही मिले। वहीं पहली और दूसरी लहर के दौरान जब अधिक संख्या में कोरोना टेस्टिंग (Corona test) हो रही थी और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में इंदौर की एमजीएम लैब में सैम्पल आने लगे तब शासन ने निजी लैब के जरिए भी ये कोरोना जांच (Corona test) करवाई। अहमदाबाद, बैंगलुरु से लेकर अन्य स्थानों पर ये सैम्पल भेजे गए। न्यू बर्ग, सुपरा टैक अहमदाबाद से सबसे अधिक जांच करवाई गई। शुरुआत में हालांकि निजी लैब (Private Lab) में आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) साढ़े 4 हजार रुपए में होता था, उसके बाद इसकी कीमत आधी हुई और अब 700-800 रुपए में ही यह जांच होने लगी है। वहीं शासन ने भी शुरुआत में निजी लैब को अधिक दरों से भुगतान किया। मगर अब 299 रुपए की ही दर यथावत रखी गई है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर शासन-प्रशासन जहां अस्पतालों में बेड बढ़वाने, ऑक्सीजन-आईसीयू-इंजेक्शन की व्यवस्था कर चुका है। वहीं अब स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने अनुबंधित निजी अस्पतालों-लैबों में 299 रुपए की दर से ही कोरोना जांच करवाने के आदेश जारी किए हैं। सैम्पल एकत्रित होने के 24 घंटे के भीतर ही निजी अस्पताल और लैब को जांच रिपोर्ट मुहैया करवाना पड़ेगी। न्यू बर्ग, सुपर टैक, अहमदाबाद और आरडीगार्डी मेडिकल कालेज लैब को 299 रुपए में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अनुबंधित शासन ने कर दिया है।