img-fluid

2 दिन में यश की KGF 2 के हिंदी वर्जन ने लगाई सेंचुरी, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़

April 16, 2022

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर एस एस राजामौली की आरआरआर (RRR) के बाद प्रशांत नील (Prashanth Neel) निर्देशत और यश (Yash Kumar) स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF 2 Box office) धूम मचा रही है. फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार और प्रशंसा मिल रही है. एक्शन ड्रामा देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं, लिहाजा इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार है. 100 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने एक दिन में ही अपनी पूरी लागत से ज्यादा राशि कमा ली थी और दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा है.

दूसरे दिन भी KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
यश स्टारर केजीएफ 2 की ओपनिंग डे पर कई फिल्मों का रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था. पहले दिन इस फिल्म ने भरत में 134.5 करोड़ और वर्ल्डज वाइड 165-175 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें इसने तकरीबन दोगुनी रकम का मुनाफा किया है. केजीएफ 2 ने Vishu celebration 2022 यानी मलयालम न्यू इयर के दिन जबरदस्त कमाई की है. इस खास पर पर्व के दिन फिल्म ने 100 से 115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.


KGF 2 के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन कर धांसू कमाई
फिल्म दो दिन में अब तक 265-280 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है. दूसरे दिन केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन ने 45 से 47 करोड़ रुपए कमाए और सिर्फ दिन में इसके हिंदी पार्ट ने 98-100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. तीसरे और चौथे दिन पर ये फिल्म अपने व्यापार में और भी ज्यादा इजाफा करेगी, क्योंकि अधिककर लोगों की छुट्टी शनिवार- रविवार के दिन ही होती है. ऐसे में इन दो दिनों फिल्म में 500 करोड़ के आंकड़े के पार कर सकती है. थिएटर में लोगों के आने का सिलसिला जारी है और ज्यादातर थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं.

KGF2 ने चमका दी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
केजीएफः चैप्टर 2 14 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों की 10,000 स्क्रीन्स पर आई हैं और इसके 50,000 से अधिक शो पहले दिन दिखाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, देश से बाहर कई लैंग्वेज में इसे 6500 स्क्रीन्स पर दर्शाया गया है और 4000 स्क्रीन अकेले इसके हिंदी वर्जन को मिली हैं. फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada film industry) के लिए नया बेंचमार्क स्थापित किया है जिसे उत्तर के लोग जबरदस्त सराह रहे हैं. दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन से ज्यादा का बिजनेस करेगा.

यश की फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त को मिली जबरदस्त तारीफ
100 करोड़ की लागत से बनी फिल्म को विजय किरागंदूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tondon), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty), मालविका अविनाश (Malvika Avinash), प्रकाश राज (Prakash Raj), जॉन कोकेन (John Kokken) और सरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. केजीएफ 2 को होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है.

Share:

'The Kashmir Files' के बाद अब 'द दिल्ली फाइल्स' बनाने की तैयारी में विवेक रंजन अग्निहोत्री

Sat Apr 16 , 2022
फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपनी इस फिल्म की ब्लॉकबस्टर (blockbuster) सफलता के बाद विवेक (Vivek Ranjan Agnihotri) ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved