img-fluid

1996 में जिस सडक़ का नाम महाराणा प्रताप के नाम हुआ था, उसे ही बदल दिया़

March 26, 2021

 

राजपूत समाज ने जताया विरोध, पिछले दिनों ही बदला हैृ सडक़ का नाम
इन्दौर। वर्ष 1996 में जिस सडक़ का नाम महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के नाम किया गया था, उसका नाम बदलकर नगर निगम (Municipal Corporation) ने एक स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) के नाम पर कर दिया गया, जिसको लेकर राजपूत समाज (Rajput Samaj) के लोग विरोध कर रहे हैं।


समाज के लोगों का कहना है कि 1996 में तत्कालीन नगर निगम ने एक प्रस्ताव पास कर कृष्णपुरा पुल (Krishnapura) से जूना तुकोगंज हेमिल्टन रोड (Hamilton Road) के मार्ग का नाम महाराणा प्रताप के नाम कर दिया था और तब से यह मार्ग महाराणा प्रताप के नाम से ही जाना जाता है, लेकिन पिछले दिनों इस मार्ग का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री गोपालराव नाचन (Gopalrao Nachan) के नाम पर कर दिया गया और वहां नाम पट्टिका भी लगा दी गई। राजपूत समाज के दीपेंद्र सिंह सोलंकी (Deepender Singh Solanki), अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कहा कि पिछले साल 4 फरवरी को नगर निगम परिषद ने यह प्रस्ताव पास कर दिया, जबकि अधिकारियों को यही नहीं मालूम कि इस मार्ग का नामकरण हो गया है। इसको लेकर राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश हैं। सोलंकी ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानी के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस मार्ग का नामकरण पहले ही कर दिया हो, उसका फिर से नामकरण किया जाना लगलत है। इस मामले में नगर निगम (Municipal Corporation) के प्रशासक एवं संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा को की गई और तत्काल इस मार्ग का नाम पुराने प्रस्ताव पर लिए गए निर्णय के अनुसार ही करने की मांग की गई है। समाजजनों का कहना है कि इस मामले में नगर निगम को जल्द निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो समाजजन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Share:

मप्र में 3700 करोड़ के घोटाले के मामले में भोपाल और निवाड़ी में CBI Raid

Fri Mar 26 , 2021
भोपाल। सीबीआई (CBI) ने गुरुवार देश के 11 राज्यों में 100 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने मप्र में भोपाल और निवाड़ी में दो जगह छापा मारा। सीबीआई को बैंक फ्रॉड से सम्बंधित 3700 करोड़ के घोटाले की जानकारी मिली थी( इनमें भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ का फर्जीवाड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved