• img-fluid

    1954 में सितंबर में हुई थी 30 इंच बारिश, इस साल 3 से 4 इंच का अनुमान

  • August 31, 2022

    हर साल मानसून सीजन के बकाया कोटे को पूरा करता है सितंबर, लेकिन इस बार इंदौर का कोटा पहले ही पूरा

    इन्दौर। शहर में सितंबर हर साल अच्छी बारिश लेकर आता है। सितंबर को मानसून सीजन (monsoon season) के बकाया कोटे को पूरा करने वाला महीना माना जाता है। अब से 68 साल पहले 1954 में तो सितंबर माह में 30.2 इंच बारिश हुई थी, जो अब तक इंदौर में सितंबर में हुई सर्वाधिक बारिश है। वहीं इस साल सितंबर से इंदौर को ज्यादा उम्मीदें नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सितंबर सूखा ही रहने का अनुमान है और इस दौरान 3 से 4 इंच बारिश होने की संभावना है।

    इस साल पिछले 22 अगस्त से बाद से इंदौर में अच्छी बारिश नहीं हुई है और मौसम खुला रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर माह भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है। इस दौरान कुल 3 से 4 इंच बारिश के ही आसार हैं, बाकी दिन मौसम खुला रहेगा। इसके कारण इस साल सितंबर इंदौर के खाते में ज्यादा बारिश नहीं जोड़ पाएगा। इंदौर में अब तक 35.7 इंच बारिश के साथ बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अब भी बारिश के मामले में पीछे हैं, जिन्हें सितंबर में अच्छी बारिश ना मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


    पिछले 10 सालों में 2019 में सबसे ज्यादा बारिश

    पिछले 10 सालों में सितंबर में बारिश की बात करें तो इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश 2019 में हुई थी, तब कुल 19 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं इसके बाद सबस पिछले साल शहर में 18.9 इंच बारिश हुई थी। वहीं इस दौरान सबसे कम बारिश 2015 में 1.1 इंच के रुप में रिकार्ड की गई थी।

    60 साल पहले एक ही दिन में 6.7 इंच बारिश हुई थी –

    मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में इंदौर सामान्यत: 7 इंच बारिश होती है। लेकिन इंदौर में सर्वाधिक बारिश जहां 1954 में 30.2 इंच के रुप में दर्ज है, वहीं एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 60 साल पहले 1962 में बना था, जब 20 सितंबर को 24 घंटे में कुल 6.7 इंच बारिश हुई थी। वहीं सितंबर में सबसे कम बारिश अब से 126 साल पहले 1896 में 0.3 इंच के रुप में रिकार्ड हुई थी।

    एक नजर पिछले 10 सालों में सितंबर में हुई बारिश पर

    वर्ष           बारिश

    2012          1.2

    2013         4.7

    2014         8.3

    2015          1.1

    2016         3.1

    2017         6.1

    2018         5.7

    2019         19

    2020         11.2

    2021         18.9

    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के आंकड़े इंच में )

    Share:

    आज ताज महल का बदल सकता है नाम, नए नाम के लिए सदन में रखा जाएगा प्रस्ताव

    Wed Aug 31 , 2022
    झांसी। उत्‍तत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार द्वारा नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। फैजाबाद को नाम बदलकर अयोध्या करने के बाद अब खबर है कि शहरों का नाम बदलने की लिस्ट में प्रेम की नगरी ताज नगरी आगरा (city ​​of love taj city Agra) का नाम भी शामिल हो गया है और आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved