• img-fluid

    18 साल में मध्य प्रदेश और यहां की जनता को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया भाजपा सरकार ने – रणदीप सिंह सुरजेवाला

  • September 26, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी (Madhya Pradesh in-charge of Congress) रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि 18 साल में (In 18 Years) भाजपा सरकार (BJP Government) ने मध्य प्रदेश और यहां की जनता (Madhya Pradesh and its People) को बर्बादी की कगार पर (To the Brink of Destruction) पहुंचा दिया (Has Brought) । यह बात भगवा पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों से खुद को दूर कर लिया है। उसने कहा कि इससे साफ हो गया है कि भाजपा को किस तरह कांग्रेस का डर सता रहा है।


    कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मध्यप्रदेश में भाजपा की दूसरी सूची का सच! ”हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम।” 18 साल में मध्य प्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया। यह बात प्रदेश की जनता के साथ-साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया ।”

    दूसरी ओर, (ज्‍योतिरादित्‍य) सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे। बस दोनों नेताओं ने सोचा, अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया। केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है।

    ”मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’ की है, ये साफ़ है। इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि केंद्रीय नेतृत्त्व ने उन्‍हें टिकट देकर चौंका दिया। इन टिकिटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं, – ‘न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।’ अर्थात हमारी सत्ता तो जा ही रही है, हमारे साथ-साथ इन नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।”

    उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, यह साफ़ है! श्री खड़गे, श्री राहुल गाँधी, कमलनाथ जी के व्यक्तित्व का ख़ौफ़ देखिए, मध्यप्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये। एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी! बढ़ाइए हाथ, पहले मध्यप्रदेश, फिर पूरा देश, आ रही है कांग्रेस !’

    उनकी टिप्पणी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नरेंद्र सिंह तोमर सहित चार अन्य मौजूदा सांसदों के साथ तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारकर आश्चर्यचकित करने के बाद आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में एक रैली को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। इस सूची में इंदौर-1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है।

    पार्टी द्वारा जारी 39 उम्मीदवारों की सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, नरसिंहपुर से; कृषि मंत्री और पार्टी की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख तोमर दिमनी-मुरैना से; और ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते निवास से। चार अन्य लोकसभा सदस्य – सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर-पश्चिम से राकेश सिंह और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह – आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं।

    Share:

    इंदौर: प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, CM शिवराज के नाम ज्ञापन दिया

    Tue Sep 26 , 2023
    इन्दौर। इन्दौर अभिभाषक संघ द्वारा आज दिनांक 26/9/2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश शासन भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा मान संभागायुक्त महोदय, संभागायुक्त कार्यालय इन्दौर को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने बाबद ज्ञापन दिया गया। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, सचिव व समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकारणी सदस्यगण व संघ के अन्य अभिभाषक गण एवम् पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved