इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन किए। 242 करोड़ के कार्य तो पूरे हो चुके हैं। वहीं भव्य अन्न क्षेत्र को भी शुरू कर दिया गया, तो भक्त निवास के साथ 284 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल भी तैयार किया जाएगा। 18 महीने में इसका निर्माण पूर्ण करने का दावा उज्जैन विकास प्राधिकरण ने किया है। केन्द्र सरकार हर राज्य में एक-एक यूनिटी मॉल बनवा रही है और मध्यप्रदेश का यूनिटी मॉल बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को दिया गया है। कल मुख्यमंत्री ने इसका भूमिपूजन किया और 18 महीने में काम पूरा हो जाएगा। इंदौर रोड पर होटल इम्पीरियर के पास 3 लाख 20 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर यह यूनिटी मॉल बनेगा।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक मिनीस्ट्री ऑफ कॉमर्स और उद्योग विभाग ने पिछले दिनों इस यूनिटी मॉल को मंजूरी दी और विकास एजेंसी के रूप में प्राधिकरण का चयन किया गया है। महाकाल मंदिर प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक साढ़े 4 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक का बिल्टअप एरिया इस मॉल में रहेगा। होटल, मल्टीप्लेक्स, विशाल कन्वेंशन सेंटर, पार्किंग, फूड जोन, गेम जोन के साथ ही हर राज्यों के विशिष्ट उत्पादों के शोरूम और अन्य सुविधाएं रहेंगी। देश के सभी 36 राज्यों के साथ प्रदेश के 52 जिलों के उत्पादों के लिए भी यहां शोरूम रहेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि इस यूनिटी मॉल की ड्राइंग-डिजाइन और कंसेप्ट का जिम्मा इंदौर की जानी-मानी आर्किटेक्ट फर्म नाइन स्क्वेयर ने बखूबी किया है। इस फर्म ने इंदौर में भी छप्पन दुकान सहित कई हेरीटेज मंदिरों के साथ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved