इन्दौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर नगर निगम ने ताबड़तोड़ शहर को संवारने की योजना बनाई और ठेकेदारों पर पूरे शहर का काम लाद दिया। कहीं बिना बेस बनाए ही पेवर लगा दिए तो कहीं डामर रोड बना डाली। गंदगी को ढंकने के लिए टीनशेड लगाए गए। प्लांटर में मिट्टी भरकर पेड़ लगाए और तैयार घास के पेच लगा दिए गए। यहां तक कि सूखी घास को हरी करने के लिए रंग तक छिडक़ा गया।
इन सब कामों की उम्र अभी चंद घंटे भी नहीं बीती कि 12 दिन पहले हुए कामों का नजारा सामना आने लगा। पेवर धंसने लगे तो पहली बारिश में ही डामर रोड मलबे का ढेर बन जाएगी। उधर जिन प्लांटरों में मिट्टी भरकर पेड़ लगाए गए और घास बिछाई गई, वह भी धंसने लगेगी। अब मुसीबत ठेकेदारों की होगी, जिन्हें बिगड़े कामों को ठीक करना पड़ेगा, वरना उनका भुगतान रुक जाएगा। उधर चोइथराम मंडी क्षेत्र में बगीचों पर लगाई लोहे की जालियां भी लोग उखाडक़र ले जाने लगे हैं, वहीं डिवाइडर पर लगे प्लांटर भी गायब होने लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved