मुंबई। एआर रहमान (AR Rahman) अपने म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी सादगी हर किसी को हैरान करती है। उनके साथ कुछ कल्ट फिल्मों में काम कर चुके इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने एक मजेदार किस्सा बताया है। उस वक्त रहमान कश्मीर में थे। वहां रॉकस्टार गाने की शुरुआत का कोरस रिकॉर्ड कर रहे थे। इसके लिए लोकल लड़कियों को बुलाया गया जिन्होंने एआर रहमान को इलेक्ट्रीशियन समझ लिया था।
इम्तियाज बोले, ‘रहमान सर टेबल के नीचे से निकले। उनमें से एक लड़की कुछ ज्यादा बोल्ड थी, उसने फिर पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है? आखिरकार मैंने इशारा किया कि वह हैं एआर रहमान। उनमें से एक लड़की ने मानने से इनकार कर दिया, हालांकि बाद में समझ में आया। लड़की बोली,’ये एआर रहमान थोड़े ही हैं। मैं मिली हूं उनसे, वो अलग लगते हैं।’ रहमान सर भी बोले, हां-हां वो सब भूल जाओ । वह कंसोल के पीछे बैठकर रिकॉर्ड करने लगे। आखिर तक इन लड़कियों को नहीं समझ आया कि ये एआर रहमान के लिए गा रही हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved