मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान और डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ मिलकर ‘जब वी मेट’ की शुरुआत की थी। हालांकि, जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तब उन्हें ही इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। बॉबी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये बात बताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा था। बॉबी के इस बयान के बाद अब इम्तियाज अली का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इम्तियाज ने आगे कहा था, “मैंने सोचा, बहुत वक्त बीत चुका है, 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की, उसके बाद भी एक-दो साल तक मैं खाली रहा तो मतलब आर्थिक रूप से और जीवन में भी, आप चीजें करना चाहते हैं। तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं। आइये आज ये तय कर लेते हैं। चलिए हाथ मिलाते हैं कि फिल्म नहीं बनेगी क्योंकि हमारा एक दूसरे के साथ सही नहीं रहेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved