लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Home Minister Mohsin Naqvi) ने इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान के सपोर्टर इस्लामाबाद (Islamabad) को दहलाना चाहते हैं. विदेशी मेहमानों (Foreign Guests) के दौरे के बीच वे लोग बंदूक के साथ इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं. प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.
इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि हर किसी को प्रोटेस्ट करने का आधिकार है लेकिन पीटीआई के लोग जिस तरह से कर रहे हैं, वो सही नहीं है. नकवी ने कहा कि उन्होंने एक दिन पहले भी पीटीआई से अभी प्रोटेस्ट नहीं करने की अपील की थी. नकवी ने कहा कि वह किसी को भी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे.
दरअसल, पीटीआई के समर्थक न्यायपालिका की स्वतंत्रता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की पाकिस्तान यात्रा के अंतिम दिन और आगामी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है. हालांकि, अधिकारियों ने इस्लामाबाद में कुछ स्थानों पर पहले ही धारा 144 लागू कर दी थी.
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाए हैं. उन मेहमानों को सुरक्षा प्रदान करना महत्वपूर्ण है. उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा करने का यह सही तरीका नहीं है.
पीटीआई ने अगस्त के महीने में दावा किया था कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा है. पीटीआई ने कहा था है कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान को एकांत कारावास में रखा जा रहा है. उन्हें जानबूझकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जेल में उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है. उनके सेल में सीवर का ढक्कन जानबूझकर खुला छोड़ दिया गया है ताकि सेल बदबू से भरा रहे. सेल में पानी की आपूर्ति काट दी जा रही है. नहाने के लिए पानी नहीं दिया जाता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved