img-fluid

हिंसक हुआ इमरान की पार्टी का मार्च, छह सुरक्षाकर्मी मारे गए; सेना को मिला देखते ही गोली मारने का आदेश

November 26, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों की तरफ से इस्लामाबाद (Islamabad) के लिए जा रही रैली को रोकने के दौरान शुरू हुई झड़पों में अब तक सुरक्षाबलों के छह जवानों की मौत हो चुकी है। बताया गया है कि इस हिंसा में 100 से ज्यादा जवान घायल भी हुए हैं। इन हालात के बीच पाकिस्तान सरकार ने अब इस्लामाबाद में सेना को तैनात कर दिया है और उसे उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार पर चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसी के मद्देनजर खान के समर्थक बड़ी संख्या में इस्लामाबाद तक मार्च निकालने के लिए एकत्रित हुए। हालांकि, पीटीआई समर्थकों को राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े इंतजाम किए।


]

पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और उच्चतम न्यायालय के नजदीक स्थित डी-चौक पर धरना देने जा रहे हैं। इसके बावजूद इमरान खान की रिहाई की मांग के साथ निकाले जा रहे इस मार्च में सुरक्षाबलों की कड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी। बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों के घायल होने के बाद अब इस्लामाबाद में सेना को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया- रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, प्रदर्शनों के दौरान इस्लामाबाद के श्रीनगर हाईवे में एक गाड़ी ने पाकिस्तान रेंजर्स को टक्कर मार दी। इसमें चार जवानों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। इसमें पांच जवान घायल भी हुए। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

इतना ही नहीं इस घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर हथियार लिए हुए कुछ उपद्रवियों ने रेंजर्स पर पत्थरबाजी की। इसके अलावा रावलपिंडी में चुंगी नंबर 26 पर सुरक्षाकर्मियों पर जबरदस्त फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। बताया गया है कि इन घटनाओं में दो अन्य पुलिसकर्मियों की भी जान गई है। हालांकि, उनकी मौत कैसे, कब और कहां हुई, इससे जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है। पंजाब पुलिस ने बताया कि एक पुलिसाले की जान इस्लामाबाद के बाहरी क्षेत्र में पीटीआई प्रदर्शनकारियों से टकराव के दौरान हुई। हालांकि, दूसरे पुलिसकर्मी की मौत पर जानकारी नहीं दी गई है।

Share:

'शिंदे को सीएम देखना चाहता है मराठा समुदाय', मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का दावा

Tue Nov 26 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में महायुति (Mahayuti) की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) के एक नेता (Leader) ने बताया कि मराठा समुदाय (Maratha Community) चाहता है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें। पार्टी के प्रवक्ता शीतल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved