लाहौर (Lahore)। पाकिस्तान (Pakistan) में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। लेकिन, उससे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव आयोग ने पहले पार्टी के क्रिकेट बैट चुनाव चिह्न को रद्द किया। फिर उसके उम्मीदवारों के नामाकंन रद्द किए। इसके बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए उतरे तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। इस बीच, सोमवार पीटीआई ने चुनाव अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की।
पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पार्टी ने कहा कि लोग वोट से पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई का बदला लेंगे। पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी बीते छह महीने से ज्यादा समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
पार्टी ने दावा किया है कि पुलिस ने बीते कुछ दिनों में देशभर से उसके दर्जनों कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया है। कराची पुलिस ने रविवार को पीटीआई की रैली के दौरान लाठीचार्ज किया। इस दौरान तीस अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, पंजा प्रांत में भी पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए पीटीआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved