मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में वोट मांगने पहुंचे इमरान खान (Imran Khan) के मंत्री की लोगों ने अच्छे से खातिरदारी की. हालांकि, उनका खातिरदारी का तरीका मंत्री साहब को पसंद नहीं और वो आगबबूला होकर गोलीबारी करने लगे. दरअसल, पाकिस्तान के कश्मीर मामलों के संघीय मंत्री अली अमीन (Ali Amin) चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में हिस्सा लेने चिनारी जा रहे थे, लेकिन बीच में ही उनका सामना नाराज जनता से हो गया. वैसे, अमीन इसे आवाम का आक्रोश नहीं बल्कि सियासी साजिश बताने में लगे हैं.
PML-N पर लगाया आरोप
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही अली अमीन (Ali Amin) का काफिला झेलम घाटी सड़क पर पहुंचा, कुछ लोगों ने उन पर अंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. खान ने कहा कि उनके कुछ विरोधियों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
Video of cowardly attack by PMLN on @MuradSaeedPTI and PTI workers. This attack was instructed by Raja Farooq Haider who can now see defeat in Kashmir after big PTI Jalsas there. pic.twitter.com/QyYFTO5Tpx
— PTI (@PTIofficial) July 15, 2021
Election टालने की मांग
दरअसल, पिछले महीने 10 जून को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने 25 जुलाई को विधानसभा के लिए आम चुनाव की घोषणा की थी. लेकिन कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने के खतरे को देखते हुए चुनाव को दो महीने के लिए स्थगित करने की अपील की जा रही है. इस बीच, जनता में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए इमरान सरकार के मंत्री अली अमीन पार्टी लीडर मुराद सईद के साथ जनसभा को संबोधित करने के लिए चिनारी जा रहे थे.
Imran से नाराज है आवाम
इमरान के मंत्री भले ही इस हमले को सियासी साजिश बताने में लगे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ‘नया पाकिस्तान’ का वादा करने वाले इमरान के राज में पाकिस्तान को न सिर्फ बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेइज्जत होना पड़ा है बल्कि महंगाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. स्थिति ये हो चली है कि लोगों के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved