उपहार बेचने के आरोप में जेल भेजने का उपहार
समर्थकों का घर के बाहर डेरा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan( आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। गिरफ्तारी की आशंका के चलते इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। वहीं पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इमरान खान (Imran Khan) पर तोसखाना में जमा गिफ्ट को सस्ते में खरीदने और ज्यादा दामों पर बेचने का आरोप है, जिसको लेकर आयोग ने उन्हें 5 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित कर रखा है। इसके चलते इमरान की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है, जिसको लेकर इमरान समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था इमरान पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved