• img-fluid

    इमरान ने कहा, जब मेरी सरकार गिरी थी तो भारत में खुशियां मनाई जा रही थी

  • May 05, 2022

    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में मचे सियासी संकट (political crisis) से हर ओर बौखलाहट मच गई है, हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) में अब नई सरकार तक बन गई है। ऐसे में इमरान खान ने कहा कि जब मेरी सरकार गिरी थी तो उस समय भारत में खुशिया मनाई जा रही थी और मीडिया में भी मेरे खिलाफ समाचार दिखाए जा रहे थे।

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने दावा किया कि विपक्ष कई कंपनियों के जरिए उनका चरित्र हनन करना चाहती है। इमरान की ओर से ये बात तब कही गई जब हाल ही में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने अपने समर्थकों को ‘डीप फेक’ के बारे में आगाह किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किसी भी व्यक्ति का फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है और उसे कुछ भी बोलता हुआ दिखाया जा सकता है।


    वहीं पाक के पूर्व मंत्री शेख रशीद (Former Pakistan Minister Sheikh Rashid) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए भारत के खिलाफ भी टिप्पणी कर दी है। इमरान के मंत्री का भारत के खिलाफ जहर उगलना उनकी मानसिकता को ही दर्शाता है। इससे पहले भी इमरान ने कहा था कि हमारी सरकार गिराने में विदेशी ताकतों का हाथ है।



    बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पूर्व गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते आम चुनाव नहीं कराए गए तो देश में गृहयुद्ध हो सकता है। उन्होंने साथ यह भी कहा कि इमरान खान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलकर जल्द चुनाव कराए जाने को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

    Share:

    कोरोना से हो रही नई बीमारियां, काटनी पड़ी मरीजों की आंतें

    Thu May 5 , 2022
    कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) ने सि तरह दूसरी लहर ने तवाही मचाई थी ये सभी को मालूम है। पहली लहर (first wave) के मुकाबले कहीं ज्‍यादा दूसरी लहर ने कहर बरपा था, हालांकि अब तो तीससरी और चौथी भी चल रही है। इसी बीच अब संक्रमित मरीज (infected patients)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved