लाहौर। प्रधानमंत्री इमरान खान(Prime Minister Imran Khan) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत(Pakistan in its Punjab province) में भारतीय मिसाइल के गिरने (Indian missile fall) पर भारत (India) को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया। बुधवार को बिना हथियार वाला भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल(Indian supersonic missile) पाकिस्तानी क्षेत्र(Pakistani territory) में चली गई थी। इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था।
हालांकि इस मिसाइल के गिरने से पाकिस्तान में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम भारतीय मिसाइल के मियां चन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।’ विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान दोपहर को पंजाब के हफीजाबाद में रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved