img-fluid

इमरान ने पूर्व बीवी रेहम पर उठाए सवाल, कहा- मेरे खिलाफ किताब लिखने को ‘माफिया’ शरीफ से लिए थे पैसे

May 01, 2022

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाए गए इमरान खान की ओर से नए पीएम शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर हमले दिनोंदिन तेज होते जा रहे हैं. अब उन्होंने शरीफ को ‘माफिया’ करार दिया है. इमरान ने आरोप लगाया कि शरीफ परिवार ने उन्हें बदनाम करने के लिए 2018 में एक महिला को पैसे दिए थे. इमरान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि उनका इशारा अपनी पूर्व बीवी रेहम खान की तरफ था. इमरान ने ये भी आशंका जताई कि ईद के बाद एक बार फिर उनके चरित्र हनन के प्रयास हो सकते हैं.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटाए गए इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुल्तान में एक जनसभा में ये आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शरीफ ‘माफिया’ ने उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी नहीं बख्शा था. ब्रिटेन में जन्मी टीवी स्टार जेमिमा पर यहूदी लॉबी का मेंबर होने के आरोप लगाए गए. उन्हें एक साल तक अदालतों के चक्कर काटने पड़े. उन पर दुर्लभ टाइल्स विदेश भेजने का आरोप लगाया गया, जबकि फोरेंसिक टेस्ट से साबित हो गया था कि वो टाइलें एंटीक नहीं थीं.


एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के हवाले से पीटीआई ने बताया कि रैली में इमरान ने कहा कि जेमिमा पर आरोप लगाने वाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने 2018 में चुनावों से पहले एक महिला को पैसे देकर मेरे खिलाफ किताब लिखवाई थी. अब ये एक बार फिर मेरे चरित्र हनन की फिराक में हैं. ये लोग ईद के बाद ऐसा कुछ प्रयास कर सकते हैं. लेकिन मैं इन्हें संदेश देना चाहता हूं कि मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक इनके खिलाफ लड़ता रहूंगा. इमरान खान ने पहली बार 2018 में रेहम खान नाम से आई किताब पर बात की है. इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान नामी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार, फिल्ममेकर और लेखक रही हैं. 2018 में उन्होंने अपने ही नाम से जीवनी लिखी थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था.

इमरान खान ने मुल्तान की रैली में पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर आरोप लगाया कि जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने सबसे ज्यादा एनकाउंटर के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि वह माफियाओं के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे. वह शरीफ परिवार के कथित भ्रष्टाचारों पर जल्द ही श्वेत पत्र जारी करेंगे. इमरान खान पीएम पद से खुद को हटाए जाने को विदेशी साजिश करार देते रहे हैं और शहबाज शरीफ को भ्रष्ट शासक बताते रहे हैं. इमरान अब जगह-जगह रैलियां करके देश में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं. वह कह चुके हैं कि जल्द ही इस्लामाबाद में 20 लाख लोगों को जुटाकर चुनाव की मांग करेंगे.

Share:

iPhone 14 सीरीज़ की कीमत लीक! मिलेंगे ये खास फीचर्स

Sun May 1 , 2022
नई दिल्ली: ऐपल (Apple) के नए आईफोन 14 (iPhone 14) को लेकर काफी चर्चा है, और इसे लेकर नई-नई रिपोर्ट सामने आती रही हैं. अगर आप भी ऐपल आईफोन 14 की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्तेजित हैं तो बता दें कि अब ऐपल आईफोन 14 की कीमत लीक हुई है. कहा जा रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved