• img-fluid

    पाकिस्‍तान में कोरोना से निपटने इमरान ने बनाया फैसल सुल्तान को नया स्वास्थ्य मंत्री

  • August 04, 2020

    इस्‍लामाबाद।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने करीबी डॉ. फैसल सुल्तान को नया स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त कर दिया है । पाकिस्तान में दो साल से भी कम समय में तीसरे स्वास्थ्य मंत्री को बदला गया है। पाकिस्‍तान में अब तक इस बीमारी से करीब 6,000 लोगों की मौत हुई है और 2.8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। प्रधानमंत्री खान ने डॉ. फैसल सुल्तान को प्रधान मंत्री के लिए विशेष सहायक (एसएपीएम) के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. फैसल सुल्तान का पद संघीय मंत्री के बराबर होगा ।

    इससे पहले तक वे शौकत खानम कैंसर अस्पताल, खान के चैरिटी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने डॉ. फैसल सुल्तान को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमन और समन्वय करने के लिए कहा है । एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डॉ फैसल सुल्तान संघीय मंत्री का दर्जा रखेंगे। डॉ. सुल्तान, यहां पर डॉ. ज़फ़र मिर्ज़ा का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह स्वास्थ्य एसएपीएम के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

    मिर्ज़ा को पिछले साल तब नियुक्त किया गया था जब अमीर कयानी को स्वास्थ्य मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था, क्‍योंकि वह देश में दवाओं की कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल रहे थे। 18 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री बनने के बाद खान की कैबिनेट में कयानी पहले स्वास्थ्य मंत्री थे।

    वहीं उल्‍लेखनीय है कि ने डॉ. फैसल सुल्तान संक्रामक रोगों के उपचार करनेवाले एक अच्‍छे चिकित्सक हैं। सुल्तान ने 1987 में किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है । उनके पास डिप्लोमेट अमेरिकन बोर्ड ऑफ इंटरनल मेडिसिन (1992) और डिप्लोमेट अमेरिकन बोर्ड ऑफ इंफेक्शियस डिजीज (1994) की स्नातकोत्तर उपाधियां भी हैं।

    उधर, उनकी इस नियुक्‍ति पर मिर्जा ने कहा है कि वे ड. फैसल सुल्तान की नियुक्ति से बहुत प्रसन्न हैं, एक मंत्री के रूप में वह निर्णय लेने में सक्षम होंगे जो महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्‍होंने कहा है कि वह अपने काम को लेकर एक वैश्विक दृष्‍टि रखनेवाले सक्षम पेशेवर इंसान हैं । मेरे एक अच्छे दोस्‍त हैं, मैं उनकी हर सफलता की कामना करता हूं, इसीके अलावा उल्‍लेखित है कि 330 नए संक्रमितों का पता चलने के बाद सोमवार को पाकिस्तान में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 280,027 तक पहुंच गई है ।

    Share:

    ब्राजील में कोरोना के 27 लाख 50 हजार से अधिक मामले हुए, 95 हजार लोगों की मौत

    Tue Aug 4 , 2020
    ब्रासीलिया । अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,641 मामले सामने आए हैं और 561 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद देश में अब तक 27 लाख 50 हजार 318 मामले कोरोना के हो गए हैं और कुल मृतकों की संख्‍या 94 हजार 702 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved