img-fluid

खत्म नहीं होंगी इमरान खान की मुश्किलें! शहबाज शरीफ अब पार्टी पर कसेंगे शिकंजा

March 19, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanuallah) ने कहा कि शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नेतृत्व वाली सरकार इमरान खान (Imran Khan) की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को एक ‘प्रतिबंधित’ संगठन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श करने की योजना बना रही है. क्योंकि दावा किया गया है कि पुलिस ने लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री के आवास से हथियार और पेट्रोल बम जब्त किए हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पुलिस इमरान खान के घर तब पहुंची जब वह अदालत की सुनवाई में भाग लेने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद गए थे. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि जब इमरान खान इस्लामाबाद में थे तब 10,000 से अधिक सशस्त्र पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके घर में प्रवेश किया ओर उनके दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.


गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा ‘जमान पार्क में आतंकवादी छिपे हुए थे. इमरान खान के घर से हथियार, पेट्रोल बम आदि बरामद किए गए हैं. जो PTI के उग्रवादी संगठन होने का मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुख्य रूप से यह किसी भी पार्टी को अभियुक्त घोषित करने की न्यायिक प्रक्रिया है. हालांकि, हम इस मुद्दे पर अपनी कानूनी टीम से परामर्श करेंगे.’

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘अगर किसी को शक था तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान नियाजी की पिछले कुछ दिनों की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्तियों को उजागर कर दिया.’ जबकि मरियम नवाज शरीफ ने कहा ‘मुझे आश्चर्य है कि क्या वह खुद को राजनेता कहते हैं. राजनेता जेल जाने और जवाबदेही से नहीं डरते. चोर और आतंकवादी ही डरते हैं. गिरफ्तारी का डर दर्शाता है कि उनके (इमरान) खिलाफ मामले वास्तविक हैं.’

Share:

पिता ने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलते हुए पकड़ा, 17 घंटे तक दी ये 'दर्दनाक' सजा

Sun Mar 19 , 2023
नई दिल्ली: एक पिता ने अपने 11 साल के बेटे को रात के एक बजे उसका स्मार्टफोन चलाते हुए पकड़ा तो उसने आपा खोने के बाद जो किया वो सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. ‘बेरहम’ पिता ने अपने बेटे को इसके लिए ऐसी खौफनाक सजा दी की वो 17 घंटे तक सो नहीं पाया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved