इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan Political Crisis) में इमरान खान की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. इमरान खान (Imran Khan) पर पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) में बगावत की साजिश रचने के आरोप हैं. अब उनके सौतेले बेटे मूसा मेनका (Musa Maneka) ने बड़ा खुलासा किया है. इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Biwi) के बेटे मूसा मेनका ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि उनके परिवार का फराह खान से कोई संबंध नहीं है.
फराह खान (Farah Khan) ने इमरान खान को धोखा दिया है. मूसा ने ऐसा दावा किया गया है कि 3 अप्रैल, जिस दिन इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, उस दिन फराह खान करोड़ों रुपये लेकर दुबई फरार हो गई. फराह खान बुशरा बीबी की बहुत करीबी दोस्त बताई जाती हैं. कई मौकों में दोनों को सार्वजनिक जगहों पर साथ देखा गया है.
फराह खान ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सदस्यता भी ले रखी थी. हालांकि, अब वो पीटीआई की सदस्य नहीं है. ना ही पाकिस्तान सरकार में किसी पद पर हैं, लेकिन उन्हें हर समय बुशरा बीवी के साथ देखा जाता था. ऐसा आरोप लगाया गया है कि 3 अप्रैल को वो इस्लामाबाद से एक बड़ा बैग लेकर भी फरार हुई हैं, जिसकी कीमत 90,000 डॉलर है. इस बैग के साथ एक फ्लाइट में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जियो न्यूज से बात करते हुए मूसा मेनका ने कहा, ‘उम्मीद थी कि फराह आपा के पति पाकिस्तान छोड़ देंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह भी पाकिस्तान से फरार हो जाएंगी. उनके परिवार का फराह खान या उनके पति के किसी भी लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं था.’
मूसा मेनका ने कहा कि फराह खान ने मेरी मां बुशरा बीबी और अब्बा इमरान खान को भी धोखा दिया है. मूसा मेनका ने कथित तौर पर कहा कि फराह खान हाल के दिनों में अपने परिवार के संपर्क में नहीं थीं.
फराह खान पर पाकिस्तान के विपक्षी नेता पिछले कई महीनों से आरोप लगा रहे थे, कि फराह खान ट्रांसफर-पोस्टिंग के बदले लाखों रिश्वत वसूल रही हैं और इमरान खान के संरक्षण उन्हें प्राप्त हैं. फराह खान हर सार्वजनिक कार्यक्रम में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ नजर आती थीं, जिसमें अस्पतालों में किए गये औचक निरिक्षण भी शामिल हैं.
पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि फराह खान ‘सभी घोटालों की जननी’ थीं, जिसमें पंजाब में अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग भी शामिल है. मरियम नवाज ने कहा कि फराह खान ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वतखोरी के जरिए करीब 6 अरब रुपये जमा किए. मरियम ने कहा, “मैं बुशरा बीबी की एक दोस्त फराह का नाम लेने की हिम्मत करती हूं, जो तबादलों और पोस्टिंग में लाखों रुपये प्राप्त करने में शामिल है और ये सीधे बनिगला (प्रधानमंत्री खान का निवास) से जुड़ी हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved