• img-fluid

    पाकिस्‍तान के अपने सीनेटर ने खोली Imran Khan की पोल, कहा-तालिबान को पूरा समर्थन दे रहा पाक

  • August 14, 2021

    इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का समर्थन कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की पोल उसके अपने सीनेटर ने ही खोलकर रख दी है. पूर्व सीनेटर (Former Senator) और आवामी नेशनल पार्टी Awami National Party (ANP) के सदस्य अफरसियब खट्टक (Afrasiab Khattak) ने एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) तालिबान (Taliban) के कब्जे से बेहद खुश है. वह तालिबान को पूरा सहयोग दे रहा है. इतना ही नहीं तालिबानी आतंकी जो हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं, वो भी पाकिस्तान ने ही मुहैया कराए हैं.
    तालिबान अफगानिस्तान के अधिकांश प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर चुका है और तेजी से राष्ट्रीय राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहा है. अफगान सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि पाकिस्तान तालिबान के हाथ मजबूत कर रहा है, लेकिन इमरान खान (Imran Khan) इस आरोप को झुठलाते रहे. हालांकि, अब पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर ने ही उन्हें आईना दिखा दिया है.



    अफरसियब खट्टक (Afrasiab Khattak) ने इंटरव्यू में कहा कि तालिबान एक तरह से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीतिक नीति का उपकरण है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से खुश है. खासतौर पर पाकिस्तान के जनरल इसे जीत के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, इस नीति को आकार देने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.’
    खट्टक ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘तालिबान के पास जो हथियार और गोला बारूद हैं, उन पर मेड इन पाकिस्तान लिखा है. तालिबान के लड़ाके पूरी तरह पाकिस्तान से मिलने वाले प्रशिक्षण, सप्लाई और शरण पर निर्भर हैं.’ बता दें कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से तालिबान बहुत तेजी से मुल्क पर अपना कब्जा करता जा रहा है.

    Share:

    Maharashtra में एंट्री के लिए दोनों डोज जरूरी, RTPCR रिपोर्ट नहीं तो 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन

    Sat Aug 14 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना (corona) के बीच बाहर से आ रहे यात्रियों पर बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में अगर कोई भी यात्री एंट्री लेगा तो उन्हें कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लगवाना जरूरी रहेगा. उन्हें बतौर सबूत वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) भी साथ रखना होगा. वहीं अगर वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved