• img-fluid

    इमरान खान के फैसले मुल्क में ‘आत्मघाती बम विस्फोट’ के समान, पाक के पूर्व पीएम ने लगाए गंभीर आरोप

  • June 07, 2022


    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सत्ता गंवाने के बाद उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सौदे का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने इमरान खान पर हमला करते हुए कहा, उनके द्वारा लिए गए दोषपूर्ण फैसले पाकिस्तान पर “आत्मघाती बमबारी” के ही समान थे। दरअसल, पीएमएल-एन की ओर से यह बयान तब जारी किया गया है, जब इमरान के विधायक अताउल्लाह ने पाक सरकार को आत्मघाती हमले की चेतावनी दी थी। अताउल्लाह का यह बयान तब आया था, जब सामने आया कि इमरान खान की जान को खतरा है, उनकी हत्या हो सकती है।


    पूरे देश में किए आत्मघाती बम विस्फोट
    पीएमएल-एन की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया। इसमें पीएमएल नेता अब्बासी ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूरे देश में आत्मघाती बम विस्फोट किए। पिछले महीने उन्होंने जो निर्णय लिए, साथ ही जिस तरह से उन्होंने आईएमएफ सौदे का उल्लंघन किया, यह देश पर एक आत्मघाती हमला ही था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, इमरान खान ने पाकिस्तानियों से किए गए वादों तोड़ दिया और अपने काले कारनामों से देश को संकट में डाल दिया। इस दौरान उन्होंने एनर्जी सेक्टर को तबाह करने का आरोप भी इमरान सरकार पर लगाया।

    आत्मघाती हमले के लिए हजारों कार्यकर्ता तैयार
    पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि इमरान खान की जान को खतरा है और उनकी हत्या कराई जा सकती है। इसके बाद पीटीआई के एक विधायक अताउल्लाह ने पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी कि अगर इमरान खान के सिर के “एक बाल” को भी नुकसान पहुंचाया गया तो वह आत्मघाती हमला करेंगे उन्होंने कहा, देश चलाने वालों को चेतावनी दी जाती है कि न आप रहेंगे और न ही आपके बच्चे। मैं सबसे पहले आप पर आत्मघाती हमला करूंगा। इसी तरह, हजारों कार्यकर्ता तैयार हैं।

    Share:

    50 करोड़ का मुनाफा कमवा दिया रियायती भूखंड पर

    Tue Jun 7 , 2022
    अग्निबाण एक्सपोज… हाउसिंग बोर्ड की तरह इंदौर विकास प्राधिकरण भी सीएचएल समूह पर मेहरबान… लीज शर्तों के स्पष्ट उल्लंघन पर डिस्पेंसरी भूखंड को निरस्त करने के बजाय नोटिस तक नहीं थमाया इंदौर, राजेश ज्वेल।एक तरफ हाउसिंग बोर्ड ने होटल के भूखंड पर हॉस्पिटल खुलवा दिया, वहीं 86 लाख रुपए में अवैध हॉस्पिटल की सम्पत्ति फ्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved