इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) को पुलिस ने शनिवार को यहां स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. कुरैशी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के करीबी हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद संघीय जांच एजेंसी (FIA) उन्हें अपने मुख्यालय लेकर आई.
PTI के महासचिव उमर अयूब ने कुरैशी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके नेता को संवाददाता सम्मेलन के बाद घर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. अयूब ने कहा, ‘उम्मीद थी कि फासीवादी PDM (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) के जाने के साथ अराजक शासन का खत्मा होगा, लेकिन ऐसा लगता है कि कार्यवाहक सरकार पूर्ववर्ती फासीवादी सरकार का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved