img-fluid

इमरान खान का बड़ा दावा- 24 घंटे में वॉशरूम नहीं गया, मुझे कई इंजेक्शन दिए गए

May 10, 2023

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के घंटों बाद उनके बयान सामने आए हैं. इमरान ने आज (10 मई) को कोर्ट में पेशी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. इमरान ने कहा, “कस्टडी के दौरान मुझे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. मैं 24 घंटे में एक भी बार वॉशरूम नहीं जाने दिया गया.”

इमरान खान (Imran Khan) ने कोर्ट में कहा, “ऐसा कौन-सा रिकॉर्ड है जो मैं नहीं दे रहा हूं, मुझे डर है कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए.” इसके अलावा इमरान ने कहा- मेरे पास डॉक्टर फैसल को पहुंचने की अनुमति दी जाए, मैं नहीं चाहता कि मकसूद चपदासी (Maqsood Chapdasi) के साथ जो हुआ वह मेरे साथ हो.

इमरान ने जांच अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे हिरासत में ऐसे इंजेक्शन दिए गए जिससे मेरी मौत हो सकती है.” इमरान ने कहा कि वे ऐसे इंजेक्शन लगाते हैं, जिनसे इंसान धीरे-धीरे मर जाता है.

[reelpost]

‘पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारे गए, पूरी रात टॉर्चर किया’
इससे पहले कई पत्रकारों की ओर से आज सुबह बताया गया था कि NAB की कस्टडी में इमरान खान को पूरी रात टॉर्चर किया गया था. एक पत्रकार ने कहा, “इमरान खान को पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारे गए, उनके पैरों पर बेरहमी से चोट मारी गई. उनको पूरी रात सोने नहीं दिया गया.” वहीं, एक इमरान समर्थक नेता ने कहा कि आईएसआई इमरान का रिकॉर्डेड बयान लेना चाहती है.

गिरफ्तारी क्यों और कैसे हुई?
इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के ऑर्डर पर मंगलवार, 9 मई की शाम को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था. इमरान वहां 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे. इमरान को पाकिस्तान रेंजर्स किसी अज्ञात जगह पर ले गए और वहीं रात में उनसे पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में की गई है. उन पर करीब 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले का आरोप है. उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह गोगी भी इस केस में आरोपी हैं.

Share:

राजस्थान ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध, इन 6 राज्यों ने मांगा और समय

Wed May 10 , 2023
नई दिल्ली: राजस्थान ने सेम सेक्स मैरेज का विरोध किया है. इसके अलावा छह और राज्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार के लिए उसे और समय की दरकार है. यह बात केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताई है. बता दें कि जिन राज्यों ने समलैंगिक विवाह को एग्जामिन करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved