इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ शाहबाज शरीफ गठबंधन सरकार के खिलाफ पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ‘चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ’ अभियान शुरू करने वाली है। इसके पहले चरण पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी 7 से 17 दिसंबर तक लाहौर में बड़ी रैलियां व सभाएं आयोजित करेगी।
इमरान खान की पीटीआई पार्टी यह आंदोलन शाहबाज शरीफ सरकार पर पाकिस्तान में जल्दी चुनाव कराने की मांग को लेकर दबाव डालने के लिए करेगी। इससे करीब एक सप्ताह पहले पीटीआई ने एलान किया था वह मौजूदा राजनीतिक सिस्टम का हिस्सा नहीं रहेगी और उसके सारे नेता विभिन्न पदों से इस्तीफे देंगे।
जियो न्यूज के अनुसार इमरान ने ‘चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ’ अभियान का एलान लाहौर में अपने निवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में किया। 27 नवंबर को इमरान खान ने अपनी हत्या के प्रयास के बाद पहली रैली निकाली थी। इसमें उन्होंने घोषणा की थी कि वे अपना इस्लामाबाद कूच कार्यक्रम छोटा करेंगे और उनकी पार्टी के सारे विधायक सांसद पाकिस्तान की असेंबलियों से इस्तीफे दे देंगे।
पीटीआई द्वारा द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में पूर्व पीएम खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम इस सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मैं अपने सभी मुख्यमंत्रियों और हमारे संसदीय दल (नेताओं) से मिलूंगा। हमने तय किया है कि हम सभी विधानसभाओं से इस्तीफे देंगे। अपने ही देश में अराजकता और हिंसा फैलाने के बजाय, यह बेहतर होगा कि हम इस भ्रष्ट सरकार से बाहर निकलें।
हालांकि, 4 दिसंबर को खान ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं को भंग किए जाने से रोकने की इच्छा व्यक्त की। जियो न्यूज ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के साथ इमरान खान के साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व पीएम का कहना है कि यदि मार्च तक देश में चुनाव होते हैं तो इन असेंबलियों को भंग होने से बचाया जा सकता है।
सरकार गिरने के बाद से कर रहे चुनाव की मांग
70 वर्षीय इमरान खान इस साल की शुरुआत में उनकी सरकार के पतन के बाद से पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं। नेशनल असेंबली में विश्वास मत हारने के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। खान अपने बाद पीएम बने शहबाज शरीफ और उनके सहयोगियों पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved