मुंबई। इमरान खान (Imran Khan) के बॉलीवुड की बातें काफी वक्त से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इमरान खान (Imran Khan) एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) संग बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस चर्चा पर खुद जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को लेकर चर्चा है कि वो करीब 10 साल बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। इमरान खान के कमबैक को लेकर खबर है कि वो वो भूमि पेडनेकर के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने खुद इस बात का जवाब दिया है। भूमि ने सीधेतौर पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तब तक उस बारे में बात नहीं जब तक उसका आधिकारिक ऐलान ना हो जाए।
View this post on Instagram
इमरान के कमबैक पर भूमि का जवाब
भूमि पेडनेकर जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो द रॉयल्स में नजर आएंगी। शो के ट्रेलर लॉन्च पर भूमि पेडनेकर ने इमरान खान के कमबैक को लेकर जवाब दिया। जवाब में उन्होंने कहा, “जब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हो जाता, मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं बोलती।” भूमि के इस जवाब से सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूजन में हैं।
दरअसल, फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्लैपबर्ड की तस्वीर शेयर की थी। इस क्लैपबोर्ड पर इमरान खान का नाम नजर आ रहा है। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही राहुल ने लिखा था- एक दशक के बाद फिल्मों में वापसी करते हुए इमरान खान ने आज मुंबई में अपनी कमबैक फिल्म की शूटिंग आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है…। पोस्ट में दावा किया गया कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।
क्लैपबोर्ड में फिल्म के डायरेक्टर के नाम के साथ दानिश असलम का नाम नजर आ रहा है। बता दें, इमरान खान पहले भी दानिश असलम के साथ काम कर चुके हैं। इमरान खान और दानिश असलम ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ब्रेक के बाद में साथ में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की आनेवाली फिल्म 2026 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved