डेस्क: खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के फायरब्रांड मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) ने शनिवार (14 दिसंबर) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से शांति की वकालत बंद करने की अपील की. वहीं, दूसरी तरफ देश की मौजूदा शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार को चेतावनी दी. सरकार को चेतावनी देते हुए सीएम गंडापुर ने कहा, ‘अगली बार पार्टी कार्यकर्ता “हथियारों” के साथ सड़कों पर उतरेंगे.’
अबोटाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गंडापुर ने कहा, “इमरान खान! खुदा के लिए, शांति की वकालत करना बंद करो. अगली बार हम शांति की बात नहीं करेंगे. जब हम हथियारों के साथ बाहर आएंगे, तो हम दिखाएंगे कि कौन भगाता है.”
सीएम गंडापुर को ये बयान तब आया है जब जेल में बंद पीटीआई संस्थापक इमरान खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों की न्यायिक जांच कर समाधान नहीं होता है तो 16 दिसंबर से नागरिक अवज्ञा आंदोलन शुरू होगा.
कार्यक्रम में बोलते हुए गंडापुर ने कहा, “अगली बार हम शांति के नारे के बिना सड़कों पर उतरेंगे.” उन्होंने पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे फासीवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “फासीवाद ने पाकिस्तान के संविधान, कानून, नैतिकता और मानवता को कुचल दिया है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved