• img-fluid

    इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताया सबसे बड़ा गद्दार

  • November 13, 2020


    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दल पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा है। इमरान खान ने नवाज शरीफ को गद्दार भी कहा है। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि नवाज शरीफ जवानों को सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बगावत के लिए उकसा रहे हैं और इससे बड़ा देशद्रोह और क्या हो सकता है।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक टीवी चैनल जीएनएन टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, जब वे कहते हैं कि सैन्य नेतृत्व खराब है और बाकी आर्मी अच्छी है, तो आप सैनिकों को बगावत के लिए उकसा रहे होते हैं। इससे बड़ा देशद्रोह और क्या हो सकता है? चोरी किए गए पैसे से खरीदे लग्जरी फ्लैट में बैठा एक शख्स (नवाज शरीफ) आर्मी के जवानों को सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के लिए कह रहा है। वो किसी जज को अच्छा बता रहे हैं और पनामा पर अपने खिलाफ फैसला देने वाले मुख्य न्यायाधीश को खराब बताते हैं। वो न्यायपालिका में भी विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    दरअसल, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन समेत 11 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इमरान खान के खिलाफ एक गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का नाम है-पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट। नवाज शरीफ ने अपने कई भाषणों में खुद के सत्ता से बाहर होने के लिए पाकिस्तानी सेना को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने हाल ही में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का नाम लेकर कहा कि पाकिस्तान में सरकार के ऊपर एक सरकार चल रही है। फिलहाल, नवाज शरीफ लंदन में हैं।

    पीएम इमरान खान ने इंटरव्यू में कहा, नवाज शरीफ विदेश में कायरों की तरह छिपकर बैठे हैं और अपने समर्थकों को सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसा रहे हैं। पीएमएल-एन सुप्रीमो और उनकी बेटी शुरुआत में खामोश रहे क्योंकि वो अपनी रिहाई की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें लगा कि उनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है तो उन्होंने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। अब वे आर्मी और न्यायपालिका को भी निशाना बनाने लगे हैं। इमरान खान ने कहा कि देश के लिए एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट से बचना बेहद जरूरी था लेकिन विपक्षी दल एफएटीएफ कानून को पास नहीं होने देना चाहते थे। वो इस कानून के पास होने से पहले भ्रष्टाचार के मुकदमों में अपने लिए राहत चाह रहे थे।

    जब इमरान खान से सवाल किया गया कि क्या वो नवाज शरीफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाएंगे तो उन्होंने टालते हुए कहा कि देशद्रोह साबित करना बेहद मुश्किल होता है। इमरान खान ने कहा कि उनके पास नवाज शरीफ की गतिविधियों को लेकर कई जानकारियां हैं लेकिन एजेंसी की रिपोर्ट के आधार कोर्ट केस दायर नहीं किए जा सकते हैं।

    इमरान खान ने यहां तक कहा कि अमेरिका में राजदूत रहे हुसैन हक्कानी नवाज की कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हुसैन हक्कानी को देखिए, कौन नहीं जानता है कि वो विदेश में भारतीय लॉबी के साथ बैठकर क्या कर रहे हैं? उनकी पूरी रणनीति ही आर्मी विरोधी है। ‘पाकिस्तानी आर्मी खराब है, इमरान खान कठपुतली हैं’.. ये सब किसके शब्द हैं? भारत भी यही सारी बातें कहता है। इमरान खान ने कहा कि भारत पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में बांट देना चाहता है और उनके थिंक टैंक भी यही कह रहे हैं।

    इमरान खान ने कहा, नवाज भारत में आज इतने लोकप्रिय क्यों हो गए हैं? इमरान खान बॉलीवुड के विलेन हैं लेकिन नवाज शरीफ लोकतांत्रिक हैं, जो शख्स जिया-उल-हक की गोद में पला-बढ़ा, वो अचानक लोकतांत्रिक हो गया जबकि इमरान खान जिसने जमीन से शुरुआत की और लोगों का समर्थन जुटाया, वो आर्मी की कठपुतली है! नवाज शरीफ भारत के लिए मुफीद हैं जबकि इमरान खान नहीं हैं।

     

    Share:

    आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच नियुक्त हुए स्टुअर्ट बर्न्स

    Fri Nov 13 , 2020
    डबलिन। क्रिकेट आयरलैंड ने मध्यम गति के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बर्न्स को राष्ट्रीय पुरुष टीम का सहायक मुख्य कोच किया है। बर्न्स का कार्यकाल तीन साल का होगा। बर्न्स ने समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब को छोड़ दिया है और मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड से जुड़ गए हैं। बर्न्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”इंग्लैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved