img-fluid

आज इस्‍लामाबाद में होने वाली रैली में इस्‍तीफे की घोषणा कर सकते है इमरान खान

March 27, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(pakistan) के प्रधानमंत्री कार्यालय(Pakistani PMO) के यूट्यूब चैनल का नाम बदलने से अटकलें तेज हो गई हैं कि पीएम इमरान खान(PM Imran Khan) रविवार को इस्लामाबाद में उनके द्वारा बुलाई गई सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री (PM) पद छोड़ सकते हैं. रैली इमरान खान(Imran khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ताकत का प्रदर्शन है क्योंकि विपक्ष उनकी सरकार को हटाने के लिए नेशनल असेंबली (National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) के लिए तैयार है. बढ़ते आर्थिक संकट से जूझ रहे इमरान खान और सामाजिक चुनौतियों के रूप में उनकी सरकार विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है.



शनिवार को यूट्यूब चैनल के नाम में हुए बदलाव ने इसके संकेत दिए हैं कि जब चैनल का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय था तब चैनल का वैरिफाइड ब्लू टिक था और अब इसका नाम बदलकर ‘इमरान खान’ कर दिया गया है. इमरान खान ने विपक्ष के विरोध को “डकैत” करार देते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है और लोगों से 27 मार्च को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में आने का आग्रह किया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक ट्वीट में इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पीएम चाहता हैं कि उनके लोग रविवार को परेड ग्राउंड में आएं. रविवार को हम लोगों का जनसैलाब दिखाएंगे. इमरान खान के लिए राजनीतिक चुनौतियां तब भी बढ़ गई हैं, जब उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ 6 बिलियन अमरीकी डालर के बचाव पैकेज पर बातचीत कर रही है. साथ ही बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि से जूझ रही है.

विपक्ष बोला- कई सांसद इमरान के खिलाफ
इस्लामाबाद में पीपीपी की रैली के बाद 8 मार्च को विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. विपक्ष को भरोसा है कि उसके प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई सांसद पीएम इमरान खान के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं.
खबरों के मुताबिक जैसे-जैसे महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव सत्र नजदीक आता जा रहा है और राजनीतिक गठजोड़ में अनिश्चितता बनी हुई है, सत्ताधारी दल के कम से कम 50 मंत्री राजनीतिक मोर्चे से लापता हो गए हैं. 50 से अधिक संघीय और प्रांतीय मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है क्योंकि विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ संकट खड़ा करना शुरू कर दिया है. बढ़ते दबाव के बीच इमरान खान ने बुधवार को कहा था कि वह किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे.
इमरान खान ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि सेना के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी सेना ने खान पर से विश्वास खो दिया है, जिसके कारण खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति पर गतिरोध पैदा हो गया है.

नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 सदस्यों की जरूरत
पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं और इमरान खान को बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाला गठबंधन 179 सदस्यों का है जिसमें पीटीआई के 155 सदस्य हैं. इमरान खान की सरकार को एमक्यूएम-पी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) का समर्थन प्राप्त है. इमरान खान और उनकी पार्टी के सदस्य उथल-पुथल को टालने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं.
नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को 28 मार्च तक टालने के बाद उनकी पार्टी ने अपने सहयोगियों को लुभाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. विपक्षी दलों ने कहा है कि भ्रष्टाचार से लड़ने के नारे पर सत्ता में आए खान को विदेशी फंडिंग मामले के संबंध में पाकिस्तान के चुनाव आयोग से महत्वपूर्ण जानकारी छिपाते हुए पाया गया था.

इमरान पर पाकिस्तान चुनाव आयोग से जानकारी छिपाने का आरोप
विदेशी फंडिंग मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपे गए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के दस्तावेजों से पता चलता है कि 14 अलग-अलग देशों से 2 मिलियन डॉलर से अधिक के लेनदेन की जानकारी है और पीटीआई पार्टी के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का स्थानीय लेन-देन ईसीपी अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराया गया था. दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि इमरान खान की पीटीआई को 2013 में एक व्यवसायी और उसके पाकिस्तानी अमेरिकी पति से 29,800 अमेरिकी डॉलर का दान मिला था, लेकिन उनका दान भी ईसीपी से छुपाया गया था.

Share:

अमेरिका की रूस को चेतावनी, बाइडेन बोले- हम यूक्रेन के साथ खड़े, NATO की सीमाओं में घुसने की भी न सोचे रूस

Sun Mar 27 , 2022
वारसॉ। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine war) को लेकर पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden in Poland) ने कहा है कि नाटो (NATO) एकजुट हैं, उसे तोड़ा नहीं जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस(Russia) लोकतंत्र का गला घोंट रहा है. यूक्रेन (Ukraine) आज अपनी आजादी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved