• img-fluid

    इमरान का पाक सरकार के खिलाफ हकीकी आजादी मार्च शुरू, ISI पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

  • October 29, 2022


    इस्लामाबाद ।
    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को हकीकी आजादी मार्च (Haqiqi Azadi March) की शुरूआत की. मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार (shahbaz sharif government) को उखाड़ के फेंकना है. लाहौर (Lahore) से ये मार्च निकला है जो इस्लामाबाद तक जाएगा.

    इमरान खान का ये आजादी मार्च राजधानी इस्‍लामाबाद की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका और आज सुबह यहीं से मार्च आगे बढ़ेगा. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है.


    ISI पर इमरान ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
    वहीं, हकीकी आजादी मार्च की शुरुआत के बाद इमरान ने आईएसआई पर आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं, इमरान ने इस मार्च के दौरन संबोधित करते हुए देश की खुफिया एजेंसी उस आईएसआई के कामकाज की भी खुलकर आलोचना की और आरोप लगाते हुए कहा कि, आईएसआई चीफ और सेना प्रवक्‍ता की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस सियासी थी.

    इमरान ने की भारत की तारीफ
    इमरान ने अपने भाषण के दौरान भारत की खुलकर तारीफ की. इमरान ने सिर्फ़ भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की तारीफ ही नहीं की बल्कि रूस से तेल खरीदने को लेकर भी भारत के फैसले को जायज ठहराया. वहीं, उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश को छोड़कर नहीं जाएंगे. इमरान बोले, मेरा जीना भी इसी जमीन पर होगा और मेरा मरना भी इसी जमीन पर ही होगा. मैं वो पाकिस्तान देखना चाहता हूं जो आजाद मुल्क हो. इसके लिए आपको ताकतवर फौज चाहिए होती है. अगर आपकी फौज कमजोर होती है तो मुल्क की आजादी चली जाती है. हम अपने मुल्क को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते है

    वहीं, इमरान खान को पाकिस्‍तान की शक्तिशाली सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया इमरान की गिरफ्तारी की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही.

    Share:

    अब 18 मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई पर भी बुझ सकेगी आग, जबलपुर दमदकल विभाग को मिला नया TTLवाहन

    Sat Oct 29 , 2022
    जबलपुर। नगर निगम जबलपुर (Municipal Corporation Jabalpur) के दमकल बेड़े में 10 करोड़ का अग्निशमन वाहन शामिल हुआ है. किसी भी इमरजेंसी में यह वाहन 56 मीटर की ऊंचाई तक जाकर रेस्क्यू अभियान में मदद कर सकता है.अभी तक मध्यप्रदेश के किसी भी अग्निशमन विभाग (fire department) में टर्न टेबल लैडर (TTL) वाहन नहीं है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved