img-fluid

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को मिली बड़ी राहत, तोशाखाना मामले को बताया अमान्य

July 04, 2023

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को तोशाखाना मामले को अस्वीकार्य घोषित कर दिया और खान की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी. कोर्ट के इस फैसले को पीटीआई ने अपनी जीत बताई है.

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आमिर फारूक ने यह फैसला सुनाया है. गौरतलब है कि इमरान खान की जमानत याचिका पर आज (मंगलवार) इस्लामाबाद में सुनवाई हो रही है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज यानी मंगलवार को कुल छह मामलों में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. इसमें 9 मई से जुड़ी जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी, जिस दिन इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से हिरासत में लिया गया था, जिसपर पाकिस्तान में बवाल भड़क गया था.


इमरान खान ने चीजें छुपाई
गौरतलब है कि 10 मई को तोशाखाना मामले में पीटीआई प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद याचिका दायर की गई थी. इमरान खान पर आरोप था कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान तोशाखाना (एक भंडार, जहां विदेशी अधिकारियों की ओर से सरकारी अधिकारियों को सौंपे गए उपहार रखे जाते हैं) से अपने पास रखे गए उपहारों का विवरण जानबूझकर छुपाया था.

जानें पूरा मामला
पिछले साल, सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों द्वारा इमरान खान के खिलाफ एक मामला दायर किया गया था, जिसमें उन पर अपनी संपत्ति की घोषणा में तोशखाना से प्राप्त उपहारों का विवरण साझा नहीं करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने पिछले साल अक्टूबर में कहा कि पीटीआई प्रमुख ने उपहारों के संबंध में गलत बयान दर्ज कराए हैं. साथ ही चीजें उन्होंने छुपाई हैं.

दरअसल, इमरान खान ने अपनी दलील देते हुए कहा था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था और बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे. हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि इसे बेचकर इमरान खान को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले थी.

Share:

बडऩगर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

Tue Jul 4 , 2023
बडऩगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बडऩगर द्वारा आयोजित चतुर्थ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मण्डलम् व सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी की बैठक ग्राम असावता में विधायक मुरली मोरवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें अकोलिया, टकरावदा, फतेहपुर, देवरा, बंगरेड़, सारोला, धतुरिया, मुंडला, जलोदिया, लिखोदा, खंडवासुरा, भोमलवास, उमरिया, भैसलाकलां, बिरगोदा रणधीर, पीरझलार, भांडतलावली के कार्यकर्ता व ग्रामीणजन सम्मिलित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved